झालावाड़.सरपंच साब रो 'रिपोर्ट कार्ड' के ईटीवी भारत की टीम झालावाड़ जिले सालरिया ग्राम पंचायत पहुंची. ये वो ही ग्राम पंचायत है, जिसको कांग्रेस के दिग्गज नेता मानवेन्द्र सिंह ने गोद लिया है. ऐसे में आपको बताएंगे कि सालरिया ग्राम पंचायत में बीते पांच वर्षों में कितना विकास हुआ है.
झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र में स्थित सालरिया ग्राम पंचायत झालावाड़ से 15 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद हैं. इस ग्राम पंचायत में कुल 2200 वोटर है. इस ग्राम पंचायत के मुख्य गांव नौलाव, कालाकोट, सालरिया व सेमली है. जिसमें 1200 वोट पुरुषों और 1000 वोट महिलाओं के हैं.
पढ़ें-जोधपुर: भोपालगढ़ पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...नहीं हुए विकास के कोई भी कार्य
विकास को लेकर सरपंच का दावा
वर्तमान सरपंच का दावा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी गांवों में इंटरलॉकिंग, नालियां बनवाई है और पीने के पानी के लिए हैंडपंप भी खुदवाए है. इसके अलावा उन्होंने खुरंचों का निर्माण करवाया है. साथ ही उबड़-खाबड़ रास्तों को सही करवाया है, सालरिया गांव के तालाब का गहरीकरण भी करवाया है. वहीं उन्होंने पंचायत भवन व स्कूल की बाउंड्रीवॉल भी बनवाई है. सरपंच का कहना है कि मानवेन्द्र सिंह के गोद लेने से ग्राम पंचायत में आगे अच्छा विकास होगा.