झालावाड़.जिले के कामखेड़ा में गुरुवार की सुबह हुई बारिश ने धार्मिक नगरी कामखेड़ा और उसके आसपास के अकलेरा मनोहरथाना घाटोली असनावर में लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार की सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है और बुधवार रात को हल्की बारिश की बूंदे भी पड़ी.
झालावाड़ में बारिश के कारण बढ़ी ठंड
राजस्थान के झालावाड़ जिले के अकलेरा, मनोहर थाना, असनावर और घाटोली में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं सुबह से हल्की बारिश भी हो रही है. बता दें कि ढाणी गांव के बाजारों में मौसम को देखते हुए सन्नाटा पसर गया है. क्योंकि बारिश की वजह ठंड बढ़ गई है.
बारिश के कारण बढ़ी ठण्ड
पढ़ें:मौसम का मिजाज: 10 से ज्यादा जिलों में 18 जनवरी तक कोहरा और हल्की बारिश का Alert
वहीं बता दें कि बुधवार शाम को तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल छाये रहे, जिसका नतीजा यह हुआ कि गुरुवार की सुबह तेज बारिश हुई. इस कारण ठंड में बढ़ोत्तरी महसूस की गई है. वहीं जिले के अनेक स्थानों पर दिन के साथ रात में भी तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखी गई.