राजस्थान

rajasthan

झालावाड़ में तांडव का विरोध, प्रकाश जावेड़कर से इस्तीफे की मांग

By

Published : Jan 21, 2021, 5:51 PM IST

झालावाड़ में भगत सिंह फाउंडेशन की ओर से तांडव वेब सीरीज के विरोध में प्रदर्शन किया गया. विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने प्रकाश जावेड़कर से इस्तीफे की मांग की है.

Jhalawar news, तांडव वेब सीरीज का विरोध
झालावाड़ में तांडव के विरोध में प्रदर्शन

झालावाड़.वेब सीरीज तांडव पर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश भर में तांडव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच झालावाड़ में भी तांडव वेब सीरीज को बैन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.

झालावाड़ में तांडव के विरोध में प्रदर्शन

झालावाड़ शहर के निर्भय सिंह सर्किल पर गुरुवार को भगत सिंह फाउंडेशन के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सैफ अली खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भगत सिंह फाउंडेशन के संयोजक सचिन कश्यप ने बताया कि हाल ही में तांडव नाम की वेब सीरीज आई है, जो धर्म विरोधी और दलित विरोधी है. वेब सीरीज में हिंदू धर्म और भगवान शिव को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की गई है. इसके अलावा वेब सीरीज में दलितों का भी अपमान किया गया है. साथ ही पुलिस की भूमिका भी काफी गलत बताई गई है. इसके बावजूद वेब सीरीज को रिलीज कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें.यातायात नियम तोड़ने पर चालान के बजाए इस पुलिस वाली ने विधायक को थमा दिया गुलाब का फूल...ये है मामला

सचिन कश्यप का कहना है कि इसके निर्माताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसी के चलते विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रकाश जावड़ेकर का इस्तीफा मांगा जा रहा है. भगत सिंह फाउंडेशन ने प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि फिल्म को बैन किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details