राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरा-भरा राजस्थान : ईटीवी की मुहिम में लोग ले रहे हैं हिस्सा...झालरापाटन में लोगों ने पौधारोपण के साथ लगाए ट्री-गार्ड

ईटीवी भारत, ग्रीन भारत की हरा-भरा राजस्थान मुहिम के तहत लोगों ने झालावाड़ की झालरापाटन तहसील कार्यालय में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को याद करते हुए न सिर्फ पौधे लगाने की बल्कि उनके समुचित रखरखाव सुरक्षा की व्यवस्था भी की. जिसमें नवांकुर संस्थान के साथ ईटीवी भारत ने पौधारोपण के कार्यक्रम में पौधों के साथ ट्री गार्ड भी लगवाए.

people-are-taking-part-in-the-campaign-of-etv-dot-dot-dot-people-planted-saplings-in-jhalrapatan

By

Published : Jul 26, 2019, 6:34 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 9:38 PM IST

झालावाड़. ईटीवी भारत,ग्रीन भारत की हरा-भरा राजस्थान मुहिम के तहत झालावाड़ के झालरापाटन तहसील कार्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस पौधारोपण के कार्यक्रम में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को याद करते हुए न सिर्फ पौधे लगाने की बल्कि इनके समुचित रखरखाव व सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई. जिसमें नवांकुर संस्थान के साथ ईटीवी भारत ने पौधारोपण कार्यक्रम में पौधों के साथ ट्री गार्ड भी लगवाए.

ईटीवी भारत की इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए न सिर्फ आम जनता बल्कि शासन प्रशासन ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई. ईटीवी भारत की मुहिम के तहत वृक्षारोपण के कार्यक्रम में नगर पालिका के चेयरमैन, नगर पालिका के ईओ, तहसीलदार व अनेक लोग मौजूद रहे.

आज के दौर में पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कई लोगों ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपने विचार भी प्रकट किए. जिसमें उन्होंने बताया कि आज के इस आधुनिकता के दौर में जंगल काटे जा रहे हैं और प्रदूषण बढ़ रहा है. जिसके चलते मौसम चक्र बिगड़ गया है. ऐसे में पौधारोपण की महती आवश्यकता है. जिसमें ईटीवी भारत की मुहिम सराहनीय है.

झालरापाटन में लोगों ने पौधारोपण के साथ लगाए ट्री-गार्ड

झालरापाटन नगर पालिका के चेयरमैन अनिल पोरवाल ने ईटीवी भारत की मुहिम की सराहना करते हुए स्वागत योग्य बताया. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत की इस मुहिम की न सिर्फ जिले, राज्य बल्कि पूरे देश में जरूरत है. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत की इस मुहिम का असर समाज में जरूर दिखाई देगा व हम सब इस मुहिम के तहत काम करने के लिए तैयार हैं.

नवांकुर संस्थान के अध्यक्ष रवजोत सिंह ने कहा कि आज के दिन ईटीवी भारत की मुहिम का हिस्सा बनकर हमने कारगिल की जंग में शहीद हुए सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट किया है. सिंह ने ईटीवी भारत की मुहिम की प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि वो खुद इस मुहिम से जुड़कर काम करने के इच्छुक थे इसीलिए उन्होंने इस मुहिम के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम किया.

Last Updated : Jul 26, 2019, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details