राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: नाल्सा वृहद विधिक सेवा शिविर में 5 हजार व्यक्तियों को दिए करीब 8 करोड़ 3 लाख से अधिक के लाभ

झालावाड़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नाल्सा वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 5 हजार लोगों को करीब 8 करोड़ रुपए की राशि के लाभ प्रदान किए गए.

rajasthan news, झालावाड़ विधिक सेवा प्राधिकरण, झालावाड़ में विधिक सेवा शिविर, नाल्सा वृहद् विधिक सेवा शिविर, Jhalawar news
नाल्सा वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन

By

Published : Dec 16, 2019, 12:52 AM IST

झालावाड़.जिले के झालरापाटन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग मुख्य अतिथि रहे. वहीं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस शिविर की कोर थीम ‘बालकों के लिए विधिक सेवाएं थी.

नाल्सा वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन

शिविर के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि शिविर का उद्देश्य हर नागरिक को न्याय दिलाना और केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाना है. उन्होंने बताया कि झालरापाटन, खानपुर, बकानी, अकलेरा, मनोहरथाना की कुछ ग्राम पंचायतों में जनसंख्या औसत के अनुसार 10 प्रतिशत से भी कम पेंशन लाभार्थी थे.

पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया-

साथ ही उन्होंने इन उपखडों से संबंधित पंचायतों में विशेष पेंशन शिविर आयोजित करवाकर पात्र व्यक्तियों को पेंशन योजना से लाभान्वित किया है. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारी में जहां कही भी पालनहार योजना के पात्र व्यक्ति हों, उन्हें इस येजना से लाभान्वित करवाएं.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्टः किसनों की मेहनत को टिड्डियों ने रौंदा, ब्याज पर पैसा लेकर बोई रबी की फसल हुई बर्बाद

अतुल कुमार सक्सेना ने कहा कि न्यायपालिका, जिला प्रशासन और पुलिस के मध्य समन्वय अच्छा होने से झालावाड में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं. साथ ही कहा कि शिविर में वन विभाग द्वारा निशुल्क पौधा रोपण करना अनूठी पहल है. इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.

विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई-

कार्यक्रम में सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियों, पेंशन, पालनहार योजना और छात्रावास सुविधा के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.

कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत सेल्फी विद सुकन्या अभियान में चयनित बेटियों और उनके माता-पिता को प्रशस्ति पत्र भी अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये. शिविर के दौरान पात्र दिव्यांगों को ट्राई साईकिल, बैसाखी और श्रवण यंत्र वितरित किये गये.

आवेदनों का संबंधित विभागों द्वारा निस्तारण किया गया-

बता दें कि 5 हजार से अधिक व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 8 करोड़ 3 लाख 75 हजार 480 रुपए की राशि के लाभ प्रदान किए गए और मौके पर प्राप्त आवेदनों का संबंधित विभागों द्वारा निस्तारण किया गया. वहीं शिविर के दौरान अतिथियों ने सभी स्टॉलों का अवलोकन भी किया गया.

पढ़ेंः जयपुरः रेनवाल के रैनबसेरा पर लगे ताले, कड़ाके की ठंड में ठिठुरनें पर मजबूर हैं बेसहारा लोग

शिविर में अतिथियों ने महिला अधिकारिता विभाग झालावाड़ के सहयोग से प्रकाशित पुस्तक आपणी जन योजनाओं का विमोचन भी किया और महिला अधिकारिता विभाग के मनोज कुमार मीणा की ओर से बेटी बचाओ अभियान के तहत बालिकाओं का जन्म दिन मनाया जाकर केट भी काटा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details