झालावाड़.जिले के झालरापाटन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग मुख्य अतिथि रहे. वहीं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस शिविर की कोर थीम ‘बालकों के लिए विधिक सेवाएं थी.
शिविर के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि शिविर का उद्देश्य हर नागरिक को न्याय दिलाना और केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाना है. उन्होंने बताया कि झालरापाटन, खानपुर, बकानी, अकलेरा, मनोहरथाना की कुछ ग्राम पंचायतों में जनसंख्या औसत के अनुसार 10 प्रतिशत से भी कम पेंशन लाभार्थी थे.
पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया-
साथ ही उन्होंने इन उपखडों से संबंधित पंचायतों में विशेष पेंशन शिविर आयोजित करवाकर पात्र व्यक्तियों को पेंशन योजना से लाभान्वित किया है. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारी में जहां कही भी पालनहार योजना के पात्र व्यक्ति हों, उन्हें इस येजना से लाभान्वित करवाएं.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्टः किसनों की मेहनत को टिड्डियों ने रौंदा, ब्याज पर पैसा लेकर बोई रबी की फसल हुई बर्बाद
अतुल कुमार सक्सेना ने कहा कि न्यायपालिका, जिला प्रशासन और पुलिस के मध्य समन्वय अच्छा होने से झालावाड में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं. साथ ही कहा कि शिविर में वन विभाग द्वारा निशुल्क पौधा रोपण करना अनूठी पहल है. इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.