झालावाड़. भारत सरकार के द्वारा कोरोना वायरस की जांच के लिए झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की एडवांस वायरल लेबोरेट्री को चयनित किया गया है. अब तक इसमें 3 सैंपल जांचे जा चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि एक सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
कोरोना वायरस की जांच के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद भारत सरकार के द्वारा देश में कुल 32 और प्रदेश की तीन लेबोरेट्री का चयन किया गया है, जिसमें झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की लेबोरेट्री भी है.
ऐसे में अब कोई मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं, इसकी जांच झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की एडवांस वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री में ही की जा सकेगी.
ये पढ़ेंःकोरोना की एडवायजरी को लेकर BJP ने घेरा, CM गहलोत की राजसमंद में सभा पर उठाए सवाल
खास बात यह है कि जांच की रिपोर्ट भी एक ही दिन में सामने भी आ जाएगी, जिससे मरीज का इलाज भी जल्द से जल्द इलाज हो पायेगा. राजस्थान में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के अलावा एसएमएस कॉलेज जयपुर और जोधपुर मेडिकल कॉलेज की लेबोरेट्री का भी कोरोना वायरस की जांच के लिए चयन किया गया है. आपको बता दें कि ये लेबोरेट्री हाड़ौती क्षेत्र कि एकमात्र लेबोरेट्री है, जहां पर कोटा, बूंदी और बारां जिले के लोगों के सैंपल भिजवाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-जालोर का कोराणा गांव कोरोना वायरस को लेकर बना चर्चा का विषय
डॉ. सुरभि शर्मा ने बताया कि पहले कोरोना वायरस की जांच के सैंपल जयपुर या पुणे भिजवाए जाते थे, लेकिन अब झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की एडवांस वायरल लेबोरेट्री में सैंपल की जांच हो पाएगी और एक दिन में ही उसकी रिपोर्ट भी सामने आ जाएगी. उन्होंने बताया कि अब तक यहां पर 3 सैंपल आ चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि एक सैंपल आज ही आया है जिसकी अभी टेस्टिंग की जा रही है ऐसे में उसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.