झालावाड़. जिले की झालरापाटन थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात अवैध गांजे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम (Jhalawar Police Action) दिया है. पुलिस ने भिंडी की आड़ में अवैध गांजे की खेती हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गांजे के 260 पौधों को भी जब्त किया है. जब्त किए गए पौधों का वजन 215 किलो बताया जा रहा है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Jhalawar Police Action: भिंडी की आड़ में कर रहे थे गांजे की खेती, 2 आरोपी गिरफ्तार
झालावाड़ जिले में शुक्रवार देर रात पुलिस ने कार्रवाई (Jhalawar Police Action) करते हुए करीब 15 लाख रुपए के अवैध गांजें के पौधे को जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है.
झालरापाटन थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के खेरासी गांव के पास कालिसिंध नदी के किनारे भिंडी की आड़ में अवैध गांजे की खेती की जा रही है. सूचना मिलने पर झालरापाटन थाना पुलिस की एक टीम ने मौके दबिश दी और 2 आरोपियों नानजीराम और राधेश्याम को मौके से गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने खेत से गांजे के 260 पौधों को उखाड़कर जब्त किया. इन गांजे के पौधों की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- Chittorgarh Police Action: एक करोड़ की एमडी ड्रग के साथ युवक गिरफ्तार