झालावाड़. मेडिकल कॉलेज झालावाड़ के छात्रों के दो गुटों में कॉलेज परिसर के बाहर सोमवार देर रात झड़प हो गई. इसमें कुछ छात्र घायल हो गए हैं. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मारपीट के दौरान मेडिकल कॉलेज के छात्रों के अलावा कॉलेज के बाहर के कुछ असामाजिक तत्व भी सक्रिय थे. जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे हथियार से लैस थे.
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि पुलिस विभाग के अभय कमांड सेंटर के कैमरे में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर के चौराहे पर बड़ी संख्या में जमा लोगों में आपसी मारपीट होती दिख रही थी. सूचना पर झालावाड़ कोतवाली पुलिस मोंके पर पहुंची और आपस में मारपीट कर रहे युवकों को अलग कराया. आपस में झड़प कर रहे युवक झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के ही छात्र हैं. जिनमें किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था. ऐसे में एक छात्र गुट ने मेडिकल कॉलेज के बाहर के असामाजिक तत्व को बुलाकर दूसरे गुट के छात्रों पर हमला कर दिया. आपसी मारपीट में कुछ छात्रो को चोट आई है. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने झड़प कर रहे छात्रों को अलग कराया और घायल छात्रों का उपचार करवाया गया.
घटना को लेकर झालावाड़ डीएसपी बृजमोहन मीणा ने अस्पताल अधीक्षक संजय पोरवाल व मेडिकल कालेज प्राचार्य शिव भगवान शर्मा सहित मेडिकल कॉलेज समिति के सदस्यों से मामले की जानकारी ली. डीएसपी बृजमोहन मीणा ने कहा कि घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाया जाएगा, कि मारपीट के दौरान और कौन कौन बाहरी असामाजिक तत्व भी झड़प में शामिल थे.