राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: रुपए दोगुने करने के मामले में 71 हजार की ठगी करने वाला फरार होमगार्ड गिरफ्तार

झालावाड़ में रुपए दोगुना करने का झांसा देकर 71 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में बकानी थाना पुलिस ने फरार होमगार्ड के जवान राधेश्याम को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.

झालावाड़ न्यूज  रुपए दोगुने करने का मामला  फरार होमगार्ड  झालावाड़ क्राइम  ठगी  राजस्थान में ठगी  Cheating in rajasthan  Cheating  Jhalawar Crime  Jhalawar News  Absconding home guard  Case of doubling rupees
फरार होमगार्ड गिरफ्तार

By

Published : Apr 12, 2021, 2:50 PM IST

झालावाड़.लोगों को रुपए दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने फरार होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस अब एक और आरोपी की तलाश कर रही है. इसके अलावा पुलिस ने पूर्व में कांस्टेबल के अलावा दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल पुलिस की रिमांड पर है.

फरार होमगार्ड गिरफ्तार

बकानी थाने के एसएचओ श्यामा राम विश्नोई ने बताया, कोटा ग्रामीण थाने के देवली मांझी निवासी देवीशंकर के साथ आरोपी आबाद और मुबारिक ने रुपए दोगुने करने के नाम पर 71 हजार रुपए की ठगी की थी. आरोपियों के साथ पुलिस लाइन में कार्यरत कांस्टेबल बीरम और होमगार्ड राधेश्याम भी मिले हुए थे.

यह भी पढ़ें:रुपए दोगुने करने की गिरोह का पर्दाफाश, 35 हजार रुपए और कांस्टेबल सहित 3 लोग गिरफ्तार

ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गुरुवार को कांस्टेबल बीरम, आबाद और मुबारिक को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं झालावाड़ के राडी के बालाजी रोड निवासी होमगार्ड राधेश्याम मामले में फरार चल रहा था, जिसको पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details