राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिश्ते शर्मसार: देवर और ससुर करते थे महिला से दुष्कर्म, साथ देने वाले पति सहित तीनों गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान झालावाड़ के भालता थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ उसके देवर और ससुर द्वारा कई बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बारे में पति को बताने पर महिला के पति ने अपने भाई और पिता का साथ दिया. वहीं, अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Woman raped in Jhalawar,  Brother-in-law raped sister-in-law
ससुर, पति और देवर दुष्कर्म के आरोप में गए जेल

By

Published : Jul 5, 2020, 7:48 PM IST

झालावाड़.कोरोना वायरस के चलते घोषित किए गए लॉकडाउन के दौरान महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले देवर और ससुर को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया. इस मामले में महिला के पति को भी आरोपियों का साथ देने के चलते गिरफ्तार किया गया.

ससुर, पति और देवर दुष्कर्म के आरोप में गए जेल

1 महीने तक अनुसंधान करने के बाद पुलिस ने आरोपी देवर, ससुर और पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया. इस मामले के जांच अधिकारी डीएसपी गोपाल लाल मीणा ने बताया कि पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद दिया था. जिसमें उसने बताया था कि उसकी शादी जनवरी 2019 में भालता थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी.

पढ़ें-भरतपुरः दलित नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान 1 से 31 मई तक उसके देवर ने कई बार और ससुर ने दो बार उसके साथ दुष्कर्म किया. जब यह बात उसने अपने पति को बताई तो उसने भी अपने भाई और पिता का ही साथ दिया. ऐसे में लॉकडाउन होने की वजह से महिला बाहर नहीं निकल सकी. लेकिन लॉकडाउन खुलने पर महिला ससुराल से निकलकर अपने मायके झालरापाटन आई और वहां से जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच कर उसने परिवाद दिया.

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ससुर, देवर और पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. डीएसपी ने बताया कि शादी होने के बाद से महिला को कोई संतान नहीं हो रही थी. जिसके चलते देवर और ससुर ने महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और पति ने उनका साथ दिया. ऐसे में 1 महीने तक गहन अनुसंधान करने के बाद पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details