राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: 5 में से 3 निकायों में स्थिति साफ, 2 में निर्दलीय निभाएंगे अहम भूमिका

झालावाड़ के पांचों नगरीय निकायों में रविवार को अध्यक्ष पद के लिए मतदान हो रहा है.यहां झालावाड़ और झालरापाटन में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है. वहीं, अकलेरा में कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है.

jhalawar news, नगरीय निकाय चुनाव
झालावाड़ में नगरीय निकाय चुनाव जारी

By

Published : Feb 7, 2021, 12:03 PM IST

झालावाड़.जिले के पांचों नगरीय निकायों में रविवार को अध्यक्ष पद के लिए मतदान हो रहा है. इसके फौरन बाद मतगणना करके निर्वाचित अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा.

बता दें कि जिले के पांचों नगरीय निकायों में से झालावाड़ और झालरापाटन में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है. वहीं, अकलेरा में कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. इसके अलावा भवानी मंडी में दोनों दलों ने 19-19 और 2 सीटें निर्दलीयों ने जीती हैं. वहीं, पिडावा में कांग्रेस ने 10, बीजेपी ने 9 सीटें और निर्दलीय ने 1 सीट जीती है. ऐसे में इन दोनों निकायों में रोचक मुकाबले के आसार हैं. हालांकि, भवानी मंडी में एक निर्दलीय पार्षद ने कांग्रेस को समर्थन दिया है, जबकि पिड़ावा में एकमात्र निर्दलीय को भाजपा ने अध्यक्ष का प्रत्याशी बना दिया है. इससे दोनों ही पार्टियों की सीटें बराबरी पर आ गई हैं.

पढ़ें:आज होगा 20 जिलों के 87 निकाय प्रमुखों का चुनाव, दांव पर भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों की साख

झालावाड़ नगर परिषद में बीजेपी के संजय शुक्ला होंगे सभापति
झालावाड़ नगर परिषद में भाजपा के संजय शुक्ला का सभापति बनना तय माना जा रहा है. यहां भाजपा के पास 25 पार्षद हैं, जबकि कांग्रेस के पास 17 पार्षद ही हैं. इसके अलावा तीन निर्दलीय पार्षद चुने गए हैं. भाजपा ने अपने पार्षदों को अभी भी बाड़े बंदी में रखा हुआ है, जिससे टूट-फूट की संभावना भी खत्म हो गई है.

झालरापाटन में भाजपा की वर्षा जैन की दावेदारी मजबूत
झालरापाटन नगर पालिका में भी भाजपा का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. झालरापाटन में भाजपा के पास 20 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस के पास केवल 14 सीटें हैं. वहीं, एक निर्दलीय पार्षद ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इससे भाजपा के खाते में एक पार्षद और बढ़ गया है.

कांग्रेस की विजय लक्ष्मी होंगी अकलेरा की नगर पालिका अध्यक्ष
अकलेरा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने से पालिकाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की विजय लक्ष्मी की जीत तय मानी जा रही है. अकलेरा में कांग्रेस को 23 सीटें मिली हैं, जबकि भाजपा के खाते में सिर्फ 12 सीटें आई हैं. ऐसे में बीजेपी की जीत की उम्मीदें खत्म हो गई हैं.

पढ़ें:कोटा: हॉल के लोकार्पण कार्यक्रम में कांग्रेसियों को बुलाने पर नाराज हुए BJP कार्यकर्ता, कार्यक्रम करवाया निरस्त

भवानी मंडी में होगा रोचक मुकाबला
भवानीमंडी नगर पालिका में भाजपा से पिंकी गुर्जर व कांग्रेस से कैलाश बोहरा ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. भवानी मंडी में कांग्रेस ने 19 सीटें जीती हैं. वहींं एक निर्दलीय उम्मीदवार ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है. बीजेपी ने भी यहां पर 19 सीटें जीती हैं, जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है. इसके चलते यहां पर मुकाबला बेहद रोचक रहने वाला है.

पिड़ावा में लॉटरी से हो सकता है अध्यक्ष का फैसला
पिड़ावा नगर पालिका में कांग्रेस ने 10 सीटें जीती है. वहीं, भाजपा ने 9 सीटें और 1 सीट निर्दलीय के खाते में गई है. ऐसे में कांग्रेस ने जहां सगीर अहमद को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बीजेपी ने निर्दलीय प्रत्याशी कौशल्या को अध्यक्ष का प्रत्याशी बना दिया है, जिससे दोनों पार्टियों को बराबर मत मिलने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में लॉटरी से अध्यक्ष का फैसला किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details