राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: विजिलेंस टीम की कार्रवाई के दौरान बुजुर्ग की मौत का मामला, मुआवजे के लिए कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन - Elderly death in jhalawar

विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम की कार्रवाई के दौरान रिछवा गांव में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत के मामले में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग की है.

Congress demanded compensation, Vigilance team action
विजिलेंस टीम की कार्रवाई के दौरान बुजुर्ग की मौत

By

Published : Aug 13, 2020, 3:43 PM IST

झालावाड़.जिले के रिछवा गांव में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम की कार्रवाई के दौरान हार्ट अटैक से हुई बुजुर्ग की मौत के मामले में मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है.

कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि 10 अगस्त को विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम कार्रवाई के लिए रिछवा गांव में पहुंची थी. इस दौरान सख्ती से पूछताछ के कारण एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया था. जिसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में लाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें-झालावाड़: विजिलेंस टीम की कार्रवाई में बुजुर्ग की मौत मामला, प्रशासन और बीजेपी के बीच बनी सहमति

जिसके बाद कांग्रेस के द्वारा ऊर्जा मंत्री से इस मामले में चर्चा की गई है और उन्होंने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है. ऐसे में अब कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन दिया है. जिसमें उनकी मांग है कि मृतक का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है. ऐसे में मृतक के परिवार को संबल मिल सके इसलिए सरकार के द्वारा परिवार को उचित मुआवजे की घोषणा की जाए.

पढ़ें-कांग्रेस में कोई खेमेबाजी नहीं, CM गहलोत की अध्यक्षता में होगी विधायक दल की बैठक : महेश जोशी

क्या है पूरा मामला?

विजिलेंस टीम 10 अगस्त सोमवार को बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के घरों में जाकर वीसीआर भरने की कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान बस स्टैंड क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग के घर टीम पहुंची. यहां कार्रवाई के दौरान पूरे घर की चेकिंग की गई. वहीं, सख्ती और पूछताछ के दौरान बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया. मृतक के बेटे ने इस मामले में बताया कि टीम बिना इजाजत के घर के अंदर आ गई थी. विजिलेंस टीम ने हर तरफ चेकिंग की और टीम के द्वारा सख्ती से पूछताछ के दौरान ही उसके पिता को हार्ट अटैक आया. जिसके बाद अस्तपाल ले जाने पर उसके पिता की मौत हो गई. इस मामले को लेकर भाजपा ने पूर्व में प्रदर्शन भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details