झालावाड़.जिला एवं सेशन कोर्ट में कलेक्टर ने जज और वकीलों के साथ मिलकर कोरोना जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया. साथ ही लोगों को मास्क भी वितरण किया. अभिभाषक परिषद कक्ष में जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर निकया गोहाएन कि अध्यक्षता में कोरोना जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना रहे, जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने उपस्थित होकर कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुटता से लड़ने का संकल्प लिया है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि बचाव ही कोरोना वायरस का उपचार है. जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक नियमित रूप से मास्क पहनना, हाथों को बार-बार धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखना है. इस दौरान जिला जज अतुल कुमार सक्सेना ने कहा कि न्यायालय परिसर में सावधानी बरतें और कोविड-19 के नियमों की पूरी तरह से पालना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता गण समाज के जिम्मेदार नागरिक है.