राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: कलेक्टर और जज ने कोर्ट परिसर में बांटे मास्क - कोरोना जागरूकता अभियान

जिला एवं सेशन कोर्ट में कलेक्टर ने जज और वकीलों के साथ मिलकर कोरोना जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया. जिला कलेक्टर, जिला जज, अभिभाषक परिषद के सदस्यों और न्यायिक अधिकारियों ने न्यायालय परिसर में उपस्थित लोगों को मास्क का वितरण किया.

Jhalawar news, Collector and judge distributed masks, corona awareness campaign
कलेक्टर और जज ने कोर्ट परिसर में बांटे मास्क

By

Published : Oct 29, 2020, 3:12 PM IST

झालावाड़.जिला एवं सेशन कोर्ट में कलेक्टर ने जज और वकीलों के साथ मिलकर कोरोना जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया. साथ ही लोगों को मास्क भी वितरण किया. अभिभाषक परिषद कक्ष में जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर निकया गोहाएन कि अध्यक्षता में कोरोना जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना रहे, जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने उपस्थित होकर कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुटता से लड़ने का संकल्प लिया है.

कलेक्टर और जज ने कोर्ट परिसर में बांटे मास्क

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि बचाव ही कोरोना वायरस का उपचार है. जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक नियमित रूप से मास्क पहनना, हाथों को बार-बार धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखना है. इस दौरान जिला जज अतुल कुमार सक्सेना ने कहा कि न्यायालय परिसर में सावधानी बरतें और कोविड-19 के नियमों की पूरी तरह से पालना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता गण समाज के जिम्मेदार नागरिक है.

यह भी पढ़ें-नवाचारों से मिल रहा त्वरित न्याय, दुष्कर्म के मामलों में अन्वेषण का औसत समय 267 से घटकर हुआ 118 दिन: सीएम गहलोत

ऐसे में इस विकट परिस्थिति में लोगों में जागरूकता पैदा करना और कोरोना संक्रमण से अपने आपको और लोगों को बचाए रखने के लिए भरसक प्रयास करना वकीलों का दायित्व है. इस मौके पर जिला कलेक्टर, जिला जज तथा अभिभाषक परिषद के सदस्यों एवं न्यायिक अधिकारियों ने न्यायालय परिसर में उपस्थित लोगों एवं पक्षकारों को मास्क का वितरण किया. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय भी बताएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details