राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: सोशल मीडिया पर छवि खराब करने वाले के ऊपर सभापति ने दर्ज कराया मामला, कोर्ट में इस्तगासा भी किया पेश - Jhalawar Police News

झालावाड़ नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला ने फेसबुक पर उनकी छवि खराब करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले 2 व्यक्तियों पर कोर्ट में इस्तगासा पेश किया है.

झालावाड़ नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला,  Jhalawar Municipal Council Chairman Manish Shukla
सभापति सोशल मीडिया पर छवि खराब करने वाले के ऊपर कराया मामला दर्ज

By

Published : Nov 26, 2019, 10:36 PM IST

झालावाड़. नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला ने सोशल मीडिया फेसबुक पर उनकी छवि को खराब करने के आरोप में कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. साथ ही उनके ऊपर 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप लगाने वालों के खिलाफ भी उन्होंने कोर्ट में इस्तगासा पेश किया है.

सभापति सोशल मीडिया पर छवि खराब करने वाले के ऊपर कराया मामला दर्ज

सभापति ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ भूमाफिया एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की ओर से सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अशोभनीय पोस्ट और टिप्पणियों के माध्यम से भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर उनकी छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने झालावाड़ के हीरा ठाकुर नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

पढे़ं-डॉक्टर सच्चिदानंद सिन्हा : भारत के संविधान निर्माण में बहुमूल्य योगदान

मनीष शुक्ला ने कहा कि इससे पूर्व भी मेरे साथ इसी तरीके की साजिश करते हुए मोटर मार्केट में से अतिक्रमण हटाने के मामले में मेरे ऊपर 50 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. जिसके बाद इस मामले को लेकर भी मेरे ओर से 2 व्यक्तियों के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश किया गया है.

सभापति ने कहा कि उनके कार्यकाल में शहर में बेंचेज, मॉड्यूलेट, टॉयलेट, झूला चकरी, कचरा पात्र, डोर टू डोर कचरा संग्रहण के साथ-साथ शहर में जगह-जगह इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण जैसे विकास कार्य किए गए हैं. लेकिन कुछ लोगों के ओर से टिप्पणियां करके मेरी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details