झालावाड़.जिले में फर्जी दस्तावेज के जरिए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का माम्ला सामने आया है. इस मामले में सीएमएचओ ने गुरुवार को 8 लोगों के खिलाफ मनोहर थाना थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है.
झालावाड़ में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का मामला सीएमएचओ साजिद खान ने बताया कि राज्य सरकार ने दिव्यांगजनों को सुविधाओं व पेंशन के लिए अभियान के तहत मनोहरथाना क्षेत्र में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए जा रहे हैं. जिसमें 77 आवेदन प्राप्त हुए इनमें 17 दिव्यांग पत्र संदिग्ध पाए गए. स्वास्थ्य विभाग ने जब इनकी जांच की गई तो इनमें से 8 दिव्यांग पत्र फर्जी पाए गए. जिसके चलते 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढे़ं- अजमेरः नर्सिंग कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, SMS अस्पताल में महिला से मारपीट का मामला
सीएमएचओ ने मुकेश, मनोज, अंकित, रमेश, द्रोपदी बाई, पवन, प्रीति, राम के ऊपर फर्जी दस्तावेज के जरिए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने पर 420 की धारा में केस दर्ज कराया है. सीएमएचओ ने बताया कि पिछले 8 से 10 माह में 77 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए एसडीएम कार्यालय में मिले थे. मनोहरथाना एसडीएम अंजना शेरावत ने जांच की तो इसमें 17 प्रमाण पत्र संदिग्ध मिले, जिसकी जानकारी उन्होंने जिला कलेक्टर को दी. उसके बाद आज उन्होंने थाने में मामला दर्ज करवाया है.