झालावाड़. जिले की पनवाड़ थाना पुलिस ने त्योहारी समय के दौरान ताश पत्तों से जुए का दांव लगाते 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया (16 gamblers arrested in Jhalawar) है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 30,140 रुपए भी बरामद किए हैं.
Jhalawar: सार्वजनिक स्थानों पर ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे थे जुआरी, 16 गिरफ्तार
झालावाड़ जिले के उम्मेद पूरा और पनवाड़ कस्बे में 16 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (16 gamblers arrested in Jhalawar) है. ये जुआरी दीपावली के दौरान ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे थे. इनके कब्जे से 30,140 रुपए भी बरामद किए गए हैं.
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि दीपावली के त्यौहार के दौरान विभिन्न जगहों से चोरी छुपे जुआ खेलने की सूचनाएं मिल रही थीं. जिस पर पनवाड़ थानाधिकारी अजीत सिंह ने टीम बनाकर थाना क्षेत्र के उम्मेद पूरा तथा पनवाड़ कस्बा क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह दबिश दी. जहां सार्वजनिक स्थानों पर ताश पत्तों से जुआ खेलते 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों कार्रवाई में जुआरियों से कुल 30,140 रुपए बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
पढ़ें:Gamblers Arrested in Dholpur : जुआ खेलते 5 लोग गिरफ्तार...81,060 रुपये बरामद