राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नर्सेज भर्ती 2018 की नियुक्ति के इंतजार में बैठे नर्सिंगकर्मियों की अपील, कहा- सरकार नियुक्ति दे तो 2 महीने का वेतन करेंगे सीएम फंड में दान

झालावाड़ में राज्य सरकार की ओर से निकाली गई नर्सेज भर्ती 2018 की नियुक्ति के इंतजार में बैठे 12000 नर्सिंगकर्मियों ने ईटीवी भारत के माध्यम से सरकार से अपील की. इन्होंने कहा है कि अगर उनको नियुक्ति दी जाती है, तो प्रदेश में स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती को पूरा किया जा सकेगा और शुरुआती 2 महीने का वेतन भी मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया जाएगा.

नर्सेज भर्ती 2018 की नियुक्ति, appointment of nurses recruitment 2018
नर्सेज भर्ती 2018 की नियुक्ति

By

Published : Apr 1, 2020, 3:53 PM IST

झालावाड़. राज्य सरकार की ओर से 2018 में निकाली गई नर्सेज भर्ती में नियुक्ति का इंतजार कर रहे नर्सिंगकर्मियों ने ईटीवी भारत के माध्यम से सरकार के सामने एक प्रस्ताव रखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार नर्सिंग भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देती है, तो प्रदेश में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा.

नर्सेज भर्ती 2018 की नियुक्ति के इंतजार में बैठे नर्सिंगकर्मियों ने की अपील

साथ ही उन्होंने शुरुआती 2 महीनों का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाने का भी वादा किया है. दरअसल, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को यूटीबी आधार पर जिले में मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरने के लिए आदेशित किया है. जबकि 2018 में निकाली नर्सेज भर्ती की प्रक्रिया को अभी तक पूरा नहीं किया है.

पढ़ें:पूर्व मंत्री को TWEET कर कहा- खाने को कुछ नहीं, पुलिस राशन लेकर पहुंची तो शराब पार्टी करते मिले

ऐसे में नर्सिंगकर्मियों का कहना है कि सरकार यूटीबी आधार पर भर्ती करने के बजाय निकाली भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर दे. जिससे पूरे प्रदेश में नर्सेज की कमी को पूरा किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि 2018 में नर्सेज भर्ती निकाली गई थी. जिसमें आखिरी चयनित सूची भी आ चुकी थी और उससे संबंधित कोर्ट में चल रहे चल रहे मामलों की भी सुनवाई पूरी हो चुकी थी. उसके बावजूद सरकार ने चयनित नर्सेज को नियुक्ति नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details