झालावाड़. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है. इसमें बड़ी संख्या में नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं. इस दौरान शहर में कुछ एंबुलेंस संचालक रोगियों के परिजनों से निर्धारित गाइडलाइन से अधिक किराया वसूल रहे हैं. जिनकी शिकायतें भी जिला परिवहन अधिकारी को मिल रही है. ऐसे में डीटीओ समीर जैन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर डिकॉय ऑपरेशन किया गया.
ये भी पढ़ें -झालावाड़: कोरोना से 4 महिलाओं सहित 6 की मौत, 254 नए पॉजिटिव मिले
बोगस ग्राहक बनकर पहुंचे
इस ऑपरेशन के तहत एंबुलेंस चालक नेमीचंद के पास बोगस ग्राहक भेजा गया. जिसने मरीज को झालावाड़ से जयपुर लेकर जाने की बात कही. इस पर एंबुलेंस चालक ने कहा कि 17.50 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया चार्ज किया जाएगा. जबकि विभाग की गाइडलाइन के अनुसार छोटी एंबुलेंस के लिए किराया 12.50 रूपए प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है. ऐसे में जिला परिवहन अधिकारी ने मौके पर जाकर एंबुलेंस को सीज करने की कार्रवाई की.
दूसरे एम्बुलेंस चालकों को किया पाबंद
जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन ने इस कार्रवाई के बाद अन्य सभी एंबुलेंस संचालकों को सख्ती से पाबंद करते हुए कहा कि परिवहन विभाग द्वारा तय की गई किराया सूची के अनुसार ही मरीज को लाने और ले जाने का किराया वसूलें. उन्होंने यह हिदायत भी दी है कि ज्यादा किराया वसूलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.