रामगढ़ (अलवर).जिले में रामगढ़ गुरुद्वारा सत्संग सभा में गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव के मौके पर मंगलवार को सर्वप्रथम अखंड पाठ साहिब का भोग लगाया गया. इस दौरान गुरुद्वारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका. वहीं 12 दिन तक सिख और अन्य समाज द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई.
गुरुद्वारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका गुरुद्वारा के प्रधान अजय सिंह जी ने बताया कि गुरु नानक देव जी ने दुनिया को नाम जपो, कीरत करो, बंड छको का संदेश देकर समाज में भाईचारा सांझ करने को कहा. साथ ही उन्होंने समाज को एक नई सोच और दिशा दी हैं.
नगर कीर्तन और शोभायात्रा निकाली
झालावाड़. जिले में प्रथम गुरु नानक साहब का 550वां प्रकाश के अवसर पर नगर कीर्तन और शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें गुरु नानक साहब की भव्य झांकी सजाई गई.इस दौरान जगह-जगह पर शहरवासियों ने पुष्प वर्षा करते हुए शोभायात्रा का स्वागत सत्कार किया.इस दौरान धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
सिख समाज ने निकाली शोभायात्रा. वहीं कीर्तन के उपरांत गुरुद्वारे में विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया. जिसमें शहरवासियों ने भोजन करते हुए लंगर का आनंद उठाया. इस दौरान सिख समाज के लोगों ने सेवा भाव से लंगर की व्यवस्थाओं में अपना योगदान दिया.