झालावाड़. शहर में अग्रसेन जयंती के अवसर पर रविवार को अग्रवाल समाज ने भव्य शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा झालावाड़ शहर के सत्यनारायण मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती हुई अग्रवाल सेवा सदन में खत्म हुई. इस दौरान अग्रसेन महाराज की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया. शोभायात्रा में अग्रसेन महाराज भव्य झांकी भी सजाई गई.
झालावाड़ में धूमधाम से मनाई गई अग्रसेन जयंती, अग्रवाल समाज ने निकाली शोभा यात्रा
झालावाड़ में रविवार को अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज ने शोभा यात्रा निकाली, जो सत्यनारायण मंदिर से शुरू होकर अग्रवाल सेवा सदन में खत्म हुई. इस दौरान महाराज अग्रसेन की भव्य झांकी सजाई गई.
Agrasen Jayanti News, झालावाड़ न्यूज
गौरतलब है कि झालावाड़ में अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव 25 सितंबर से मनाया जा रहा है. पहले दिन जिसमें हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन दूसरे दिन भागवत कथा, तीसरे दिन खाटू श्याम बाबा का जागरण, चौथे दिन गरबा नृत्य और रविवार को शोभायात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया.