राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: अभिभाषक परिषद ने मोटर एक्सीडेंट क्लेम पर आयोजित किया सेमिनार - Jhalawar Advocate Council

झालावाड़ अभिभाषक परिषद ने रविवार को मोटर एक्सीडेंट क्लेम पर अधिवक्ताओं का सेमिनार आयोजित किया. इसमें झालावाड़ जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने मोटर एक्सीडेंट क्लेम पर अपने विचार रखा.

Jhalawar News, झालावाड़ अभिभाषक परिषद, सेमिनार का आयोजन
झालावाड़ में मोटर एक्सीडेंट क्लेम पर सेमिनार आयोजित

By

Published : Mar 21, 2021, 3:48 PM IST

झालावाड़. न्यायालय परिसर में रविवार को अभिभाषक परिषद ने सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें मोटर एक्सीडेंट क्लेम पर चर्चा रखी गई. सेमिनार में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना मुख्य वक्ता रहे. उन्होंने मोटर एक्सीडेंट क्लेम पर अनुभव साझा करते हुए अपने विचार रखे. इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने क्लेम की बारीकियों और हर पहलू पर गहन और विस्तृत जानकारी दी. साथ ही सावधानियों के ऊपर सुझाव भी दिए.

पढ़ें:SPECIAL : लोक कलाओं का फीका पड़ता रंग, चंग की थाप होती गुम

इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न हाई कोर्ट्स की रूलिंग और क्लेम के ऊपर दिए गए मुख्य निर्णयों पर प्रकाश डाला गया. सेमीनार में अधिवक्ताओं ने भी मोटर एक्सीडेंट क्लेम पर अपने-अपने अनुभवों को साझा किया.

पढ़ें:उपभोक्ता ध्यान दें! बिल जमा नहीं करवाने पर अब कटेगा कनेक्शन, विद्युत विभाग हुआ सख्त

इससे पहले कार्यक्रम में शुरुआती उद्बोधन अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने किया. उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि कार्यकारणी की ओर से उनकी नवनियुक्त से इस तरह के सेमिनार की शुरुआत की गई है और भविष्य में भी कानून के विभिन्न विषयों पर सेमिनार रखने के ऊपर विचार किया जाएगा. इस दौरान कार्यक्रम में काफी संख्या में अभिभाषक परिषद के अधिवक्ता मौजूद रहे. उन्होंने कानून के विषयों पर सेमिनार करने की पहल को स्वागत योग्य बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details