राजस्थान

rajasthan

झालावाड़: शराब पार्टी में युवक की हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 13, 2020, 6:22 PM IST

झालावाड़ के बांसखेड़ी गांव में गुरुवार को शराब पार्टी के दौरान हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक युवक मध्य प्रदेश के गुना जिले का रहने वाला था, जो परिवार सहित अपने रिश्तेदार के घर आया था.

Murder in Liquor Party, Jhalawar Murder News
शराब पार्टी में युवक की हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार

मनोहरथाना (झालावाड़).जिले के बांसखेड़ी मेवातियन गांव में बीते दिनों शराब पार्टी के दौरान हुई आपसी कहासुनी में एक युवक की हत्या की वारदात सामने आई थी. इस मामले में शनिवार को कामखेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. मृतक रणधीर पुत्र प्रभुलाल लोधा गुना मध्य प्रदेश का रहने वाला था.

शराब पार्टी में युवक की हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार

कामखेड़ा थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा ने बताया कि झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. जिसमें कामखेड़ा थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा, किसनाराम, घनश्याम ढोलाराम, अनुराग, अरविंद, प्रदीप सहित पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी उमरिया निवासी लखन मीणा है.

पढ़ें-शर्मनाक ! बकरी चोरी के शक में किशोर को बंदी बनाकर पीटा, कपड़े फाड़े और बाल काटकर मुंह पर पोती कालिख

मृतक की पत्नी ने कौशल्या बाई ने बताया कि मृतक, उसकी पत्नी और दोनों बच्चे मोटरसाइकिल से रिश्तेदार रमेश पुत्र कालू लाल लोधा की गोट में आए थे. जहां पर राखी बंधन भाई निवासी उमरिया लखन मीणा पुत्र नेनकराम भी आया हुआ था. दोनों में शराब पार्टी के दौरान कुछ कहासुनी हुई, जिसमें लखन ने एक बड़ा पत्थर उठाया और रणधीर के सिर पर मार दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-PMAY कंसल्टेंट रिश्वत प्रकरण में ACB करवाएगी भौतिक सत्यापन, लपेटे में आ सकते हैं कई UIT अधिकारी

बता दें कि गुरुवार को मनोहरथाना उपखंड क्षेत्र में स्थित बांसखेड़ी गांव में कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे थे. दरअसल, कुछ लोग बांसखेड़ी गांव में आए हुए थे, जो मध्यप्रदेश के गुना जिले के रहने वाले थे. इस दौरान आपसी बातचीत के चलते उन लोगों में झगड़ा हो गया था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि युवक रणधीर लोधा के सिर पर तेज वार करने के कारण उसकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details