झालावाड़. राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अपने 2 वर्ष पूरे कर लिए हैं. ऐसे में जहां कांग्रेस इसे जनसेवा के 2 वर्ष के रूप में प्रचारित कर रही है, तो वहीं बीजेपी सत्तारूढ़ कांग्रेस के ऊपर हमलावर है. इसी के तहत बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने कांग्रेस सरकार पर राजस्थान को अपराधिस्थान बनाने का आरोप लगाया.
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने कहा कि प्रदेश में गहलोत सरकार के 2 साल के कार्यकाल में आमजन, महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के प्रति अत्याचार में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है.
'राजस्थान में बढ़ रहा भ्रष्टाचार'
एनसीआरबी रिपोर्ट में अपराधों के मामले में राजस्थान देश में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा करके सत्ता में कांग्रेस सरकार के शासन में महिला अपराध एवं दुष्कर्म की घटनाएं काला अध्याय रच रही है. दुष्कर्म के मामले में राजस्थान दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. कांग्रेस राज में बच्चों और आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है. इसके अलावा भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस सरकार में कलेक्टर जैसे अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़े जा रहे हैं.