राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गंभीर घायल अवस्था में मिला युवक, पुलिस को आत्महत्या का अंदेशा - Jalore

एक व्यक्ति गंभीर घायल अवस्था में सियावट के पास मिला. जिसको जोधपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायल युवक घूम कर ऐनक बेचने का काम करता था. पुलिस को आत्महत्या का अंदेशा है.

गंभीर घायल अवस्था में मिला युवक

By

Published : Jun 17, 2019, 2:07 AM IST

जालोर. ऐनक बेचने का कार्य करने वाला युवक सियावट गांव के जीएसएस के पास में गंभीर घायलवस्था में मिला था. जिसको पुलिस ने जालोर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर हालात मे सुधार नहीं होने के कारण युवक को जोधपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार सायला पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि सियावट जीएसएस के पास एक व्यक्ति घायलवस्था में पड़ा था. पास में काफी मात्रा में खून बिखरा पड़ा है. सूचना पर सायला पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंची और घायल युवक को जालोर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया.

गंभीर घायल अवस्था में मिला युवक, प्राथमिक उपचार के बाद आगे किया रैफर

प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जोधपुर के लिए रैफर किया गया. सायला थानाधिकारी राण सिंह ने बताया कि युवक गौरवसिंह पुत्र गुरुवीर सिंह निवासी बीजनोर उत्तरप्रदेश है. उसकी हालत देख कर लग रहा था कि युवक ने आत्महत्या की कोशिश करते हुए हाथ की नस काटी हो. उन्होंने बताया कि युवक के हाथों पर नस काटने के निशान पहले से काफी है, लेकिन फिर भी पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details