राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हाल ही में हुई थी शादी - jalore hindi news

भीनमाल में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Bhinmal suicide news, jalore bhinmal suicide news
Bhinmal suicide news, jalore bhinmal suicide news

By

Published : May 12, 2020, 3:30 PM IST

भीनमाल (जालोर).शहर में सोमवार रात एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक भीनमाल निवासी ललित था. जिसकी उम्र 30 साल थी. मामले को लेकर अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार ललित एक निजी अस्पताल के लैब में कार्य करता था.

घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

कुछ समय पहले ही ललित की शादी हुई थी. पुलिस की ओर से मर्ग दर्ज कर लिया. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. युवक की आत्महत्या की खबर आने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. अचानक आत्महत्या की खबर सुनते ही हर कोई हैरान रह गया. वहीं भीनमाल थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया की आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं.

पढ़ें:क्वारेंटाइन सेंटर में रहनेवाले प्रवासियों लगाया ने 12 घंटे तक खाना नहीं देने का आरोप

खेत में सो रहे है शख्स की गोली मारकर हत्या

भीनमाल स्थित दातिवास गांव में सोमवार रात में खेत में सो रहे एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. बदमाशों ने दातिवास निवासी हेमाराम पुत्र केसाराम चौधरी पर फायरिंग कर निर्मम हत्या कर दी. मृतक हेमाराम चौधरी पैसों का लेन-देन, ब्याज पर करता था. इसको लेकर उसके कई लोगों से पैसों को लेकर भी संबंध थे. वहीं पुलिस की ओर से मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details