जालोर. जिले के बोकड़ा-सरूपुरा रोड़ पर रविवार सुबह एक गाड़ी पलटने से करीब 15 महिलाए घायल हो गई. वहीं घटना की सूचना के बाद 108 एम्बुलेंस के द्वारा सभी घायलों को जालोर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर सभी का उपचार किया जा रहा है. वहीं इस घटना की जानकारी के बावजूद संबंधित थाने की पुलिस मौके पर भी नहीं पहुंची. जिसके चलते लोगों ने आक्रोश जताया.
जानकारी के अनुसार तखतगढ़ के लोग पड़ोस के गांव बोकड़ा में शादी में शिरकत करने जा रहे थे. तभी अचानक बोकड़ा-सरूपुरा रोड़ पर तूफान गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. जिसके कारण गाड़ी पलट गई. ऐसे में गाड़ी में सवार 15 महिलाओं को चोट आई. गाड़ी पलटने की घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने गाड़ी में फंसी महिलाओं को बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस को कॉल करके जालोर के राजकीय अस्पताल में भेजा. जहां पर उपचार किया जा रहा है.