राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भूमिपूजन के अवसर पर होंगे कई कार्यक्रम, 5 अगस्त को अतिशबाजी और जश्न मनाने का आह्वान

5 अगस्त के दिन श्रीराम जन्मभूमि पूजन किया जाना है. जिसको लेकर पूरे देश के लोग काफी प्रसन्न हैं. वहीं, जालोर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने लोगों से 5 अगस्त के दिन अपने घरोंं में दीपक जलाने का आह्वान किया. साथ ही मोहल्ले और गलियों में अतिशबाजी कर छोटी दिवाली के रूप में मनाने का आह्वान किया है. 5 अगस्त के दिन जिले में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

rajasthan news, जालोर न्यूज
राम जन्मभूमि भूमि पूजन को लेकर होंगे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Aug 3, 2020, 4:53 PM IST

भीनमाल (जालोर). श्री राम जन्मभूमि का पूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त को होना है. जिसको लेकर पूरा अयोध्या सज रहा है. वहीं, जालोर में श्रीराम जन्मभूमि पूजन के कार्यक्रम को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से प्रत्येक घर पर दीपक जलाने का आह्वान किया गया. प्रत्येक मोहल्ले में अतिशबाजी का जश्न मनाने का आह्वान किया गया. मुख्य कार्यक्रम माघ चौक पर किया जाएगा. जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वार जिले के कार सेवकों का सम्मान समारोह भी किया जाएगा. कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी, कारसेवक, संत महात्माओं का मार्गदर्शन रहेगा.

5 अगस्त को श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन का शिलान्यास होगा. जिसके उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से घर-घर दीपक जलाकर दूसरी दिवाली मनाने का आह्वान किया जाएगा और आतिशबाजी कर जश्न मनाया जाएगा. बजरंग दल जिला संयोजक सतीश कुमार माली ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल केंद्रीय निर्देशानुसार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से हर क्षेत्र हर गांव में हर घर पर 5 अगस्त को दीपक जलाकर रंगोली बनाकर आतिशबाजी कर श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के शिलान्यास का जश्न मना कर दिवाली मनाने का आह्वान करेगा. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से लगातार जनसंपर्क किया जाएगा और दीपक जलाकर आतिशबाजी करने का आह्वान किया जाएगा. जिसमें मुख्य कार्यक्रम माघ चौक पर आयोजित किया जाएगा.

सतीश कुमार माली ने बताया कि श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम हर हिंदू के लिए गौरवशाली पल हैं. इसके लिए सभी हिंदू समाज को इसका स्वागत कर जश्न मनाना चाहिए. मुख्य कार्यक्रम माघ चौक पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया जाएगा. बैठक में कारसेवक दिनेश दवे नवीन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कारसेवक के रूप में मुझे भी जाने का मौका मिला था जो मेरे लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है. उन्होंने कारसेवक के रूप में जो घटना घटित हुई उसका वर्णन किया.

पढ़ें-मस्टररोल से नाम काटने पर कई प्रवासी मजदूर रोजगार से वंचित, कार्यालय पहुंच कर जताया विरोध

प्रखंड मंत्री शंभू सिंह राव की ओर से बाइक या गाड़ी पर जय श्री राम का लोगो निशुल्क रूप से प्रत्येक वाहन पर लगाया जाएगा. इस मौके पर जिला अध्यक्ष वचन सिंह राव, कारसेवक दिनेश दवे नवीन, जिला उपाध्यक्ष छैलसिंह देवल, जिला संयोजक सतीश कुमार माली, प्रखंड मंत्री शंभू सिंह राव सहित कई बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details