भीनमाल (जालोर). श्री राम जन्मभूमि का पूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त को होना है. जिसको लेकर पूरा अयोध्या सज रहा है. वहीं, जालोर में श्रीराम जन्मभूमि पूजन के कार्यक्रम को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से प्रत्येक घर पर दीपक जलाने का आह्वान किया गया. प्रत्येक मोहल्ले में अतिशबाजी का जश्न मनाने का आह्वान किया गया. मुख्य कार्यक्रम माघ चौक पर किया जाएगा. जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वार जिले के कार सेवकों का सम्मान समारोह भी किया जाएगा. कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी, कारसेवक, संत महात्माओं का मार्गदर्शन रहेगा.
5 अगस्त को श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन का शिलान्यास होगा. जिसके उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से घर-घर दीपक जलाकर दूसरी दिवाली मनाने का आह्वान किया जाएगा और आतिशबाजी कर जश्न मनाया जाएगा. बजरंग दल जिला संयोजक सतीश कुमार माली ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल केंद्रीय निर्देशानुसार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से हर क्षेत्र हर गांव में हर घर पर 5 अगस्त को दीपक जलाकर रंगोली बनाकर आतिशबाजी कर श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के शिलान्यास का जश्न मना कर दिवाली मनाने का आह्वान करेगा. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से लगातार जनसंपर्क किया जाएगा और दीपक जलाकर आतिशबाजी करने का आह्वान किया जाएगा. जिसमें मुख्य कार्यक्रम माघ चौक पर आयोजित किया जाएगा.