रानीवाड़ा (जालोर).- रानीवाड़ा सरस डेयरी के काम में जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न स्तर पर लापरवाही भी बरती जा रही है. इसी तरह की लापरवाही रानीवाड़ा सरस डेयरी पर नजर आई, जब डेयरी के बॉयलर प्लांट में दूध को गर्म करने और उसका पाउडर बनाने के लिए काम आने वाले कोयले की बजाय मात्र कोयले के पाउडर के ट्रक की अनलोडिंग कर दी गई. जब कि सीधे तौर पर बॉयलर में एक निर्धारित साइज के कोयले की जरुरत होती है, क्योंकि उसमें जाली लगी रहती है. जब यह मामला डेयरी के एमडी तक पहुंचा तो आनन फानन में उन्होंने इसकी जिम्मेदारी बॉयलर ऑपरेटर पर डालते हुए बॉयलर ऑपरेटर गणेशाराम को सस्पेंड कर दिया है.
ऐसे चल रहा काम
बता दें कि मामले में ऑपरेटर गणेशाराम को फिलहाल सस्पेंड किया गया है. जबकि इस मामले में बड़े स्तर पर लापरवाही नजर आ रही है. क्योंकि क्वालिटी जांचने का काम केवल एक कार्मिक पर नहीं थोपा जा सकता. वहीं दूसरी तरफ रानीवाड़ा डेयरी की हालत का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां तैनात एमडी के पास रानीवाड़ा के अलावा उदयपुर और बांसवाड़ा तक के अतिरिक्त चार्ज है. सीधे तौर पर कार्य की गुणवत्ता का अभाव है और यहां लापरवाही ही बरती जा रही है.
ये पढ़ें-जालोरः ड्रोन से कस्बे की निगरानी, लॉकडाउन का पालन नहीं किया तो गिरेगी गाज