रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा भीनमाल सड़क मार्ग पर बिलड़ गांव के पास एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. जीप में कुल 4 व्यक्ति सवार थे. इसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा में भर्ती करवाया गया है. उनका सीएचसी रानीवाड़ा में फिलहाल उपचार जारी है.
पढ़ें:अजमेर: चाय की दुकान पर दो पक्षों में झगड़ा, धारदार हथियार से 2 लोग घायल
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सभी व्यक्ति रानीवाड़ा के बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार एक जीप में कुल चार व्यक्ति सवार होकर रानीवाड़ा से भीनमाल की तरफ जा रहे थे. बिलड़ गांव के पास जीप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे जीप में सवार एक व्यक्ति मांगीलाल निवासी रानीवाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन व्यक्ति घेवाराम, रमेश कुमार व जगदीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा में उपचार जारी है. पुलिस ने मौका मुआयना कर जीप को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही मृतक व्यक्ति के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतपुरा की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को इस मामले की जानकारी दे दी है.
जालोर में अनियंत्रित होकर पलटी जीप पढ़ें:अलवर की एक धार्मिक संस्था में गड़बड़ी का मामला, जिला कलेक्टर तक पहुंची शिकायत
दहीपुर गांव में हथकड़ी शराब के खिलाफ जनजागृति अभियान के तहत बैठक आयोजित
रानीवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में ग्राम स्तर पर प्रशासन और पुलिस की ओर से अवैध हथकड़ी शराब के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत दहीपुर गांव में स्थित ग्राम पंचायत भवन में हथकड़ी शराब के विरुद्ध जनजागृति अभियान के तहत बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी पदमाराम ने ग्रामीणों को हथकड़ी शराब के प्रति जागरूक किया. वहीं, उन्होंने हथकड़ी शराब से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी. साथ ही थानाधिकारी पदमाराम ने अवैध रूप से शराब बनाने वाले एवं बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की.