राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल में एक साथ 5 दुकानों के टूटे ताले, सामान और कैश चोरी

जालोर के भीनमाल में चोरों ने 5 दुकानों में चोरी की है, जिसके बाद लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

Theft Case in Bhinmal, भीनमाल जालोर न्यूज़
जालोर के भीनमाल शहर में चोरी की वारदात

By

Published : Sep 4, 2020, 2:15 PM IST

भीनमाल (जालोर).जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक बार फिर चोरों ने भीनमाल शहर के बीचों-बीच स्थित 5 दुकानों में चोरी की है, जिसके बाद लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि भीनमाल में कुछ दिन पहले एमपी रोड स्थित पीजी महाविद्यालय के पास हनुमान मंदिर में भी चोरी हुई थी.

जालोर के भीनमाल शहर में चोरी के मामले की जांच कर रही पुलिस

पढ़ें:अलवर: साढ़े तीन साल से मारपीट के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

वहीं, इस बार चोरों ने भीनमाल शहर के बड़ी टंकी और ब्रह्मपुरी के पास रात के वक्त एक साथ पांचों दुकानों के ताले तोड़कर सामान और कैश की चोरी की है. लोगों को दुकानों के ताले टूटे दिखे तो दुकान मालिकों को सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच कर रही है. पाचों दुकानों से कितना सामान गया, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

पढ़ें:अजमेरः पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करते हुए 2 लोगों को किया गिरफ्तार

भीनमाल शहर के बीचों-बीच हुई चोरी की इस वारदात के बाद लोगों में भय के साथ ही पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है. यहां चोरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस की रात्रि गश्त विफल साबित हो रही है. चोरी की बढ़ती वारदातों की वजह से पुलिस गश्त पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details