राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona से जंग में उपखंड अधिकारी 'इंसीडेंट कमांडर' के रूप में काम करेंगे : कलेक्टर

कोरोना वायरस के चलते एतिहातन केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन लागू कर रखा है. जिसके कारण गांवों में व्यवस्था बनाने के लिए सभी उपखण्ड अधिकारियों को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है. इसमें सबसे खास बात यह रहेगी कि उपखंड के सभी विभागों के कर्मचारी एसडीएम के निर्देशन में ही कार्य करेंगे.

जालोर में इंसीडेंट कमांडर, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, Jalore news, corona virus in jalore, जालोर में कोरोना वायरस, जालोर में लॉकडाउन
इंसीडेंट कमांडर नियुक्त

By

Published : Mar 31, 2020, 7:32 PM IST

जालोर.जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने जिले के समस्त उपखंड मजिस्‍ट्रेट को संबंधित उपखंड के लिए इंसीडेंट कमान्डर्स के रूप में नियुक्ति करने के आदेश जारी किए हैं. यह अधिकारी कोरोना संक्रमण से बचाव और व्यवस्थाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन्स की पालना अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करेंगे.

उपखण्ड अधिकारियों को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया

पढ़ेंःभाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखेंगे 'मैं कोरोना वॉरियर हूं...'

गुप्ता ने बताया कि सांचोर के लिए उपखंड मजिस्ट्रट भूपेन्द्र कुमार यादव, जालोर के लिए चम्पालाल जीनगर, बागोड़ा के लिए मृदुला शेखावत, सायला के लिए गोमती शर्मा, रानीवाड़ा के लिए प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, भीनमाल के लिए अवधेश मीणा, जसवन्तपुरा के लिए पुष्पा कंवर सिसोदिया, आहोर के लिए प्रशान्त शर्मा और चितलवाना उपखंड के लिए मान सिंगाराम को इंसीडेंट कमान्डर्स नियुक्त किया है. साथ में उन्होंने निर्देश जारी किए की सभी विभागों के अधिकारी भी इंसीडेंट कमान्डर्स के निर्देशन में कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details