राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेल से खिलाड़ी शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होता है - सुखराम बिश्नोई - Rajasthan Cricket Association

जिले के चितलवाना उपखण्ड मुख्यालय पर 6 दिवसीय डे नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई के मौजूदगी में हुआ। इस प्रतियोगिता में भव्य तैयारियां की गई है। 12 नवम्बर को होने वाले समापन समारोह में आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत शिरकत करेंगे।

Chitalwana Service Institute, Sukhram Bishnoi
सुखराम बिश्नोई

By

Published : Nov 7, 2021, 11:16 AM IST

जालोर.चितलवाना सेवा संस्थान (Chitalwana Service Institute) के तत्वावधान में दादोसा राव रिड़मलसिंह स्टेडियम चितलवाना में 6 नवंबर की देर रात को डे-नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई (Forest and Environment Minister Sukhram Bishnoi) के मुख्य आतिथ्य में किया गया. इस प्रतियोगिता में सांचोर विधानसभा की 43 टीमें भाग ले रही है.

यह भी पढ़ें-सुविधाओं के अभाव में भीलवाड़ा के सुशील कुमावत ने NEET में लहराया परचम, 190वी रैंक हासिल की...बोले-सतत प्रयास से मिली सफलता

विजेताओं को मिलेंगे ये पुरस्कार

प्रतियोगिता में विजेता टीम को 2,22,222 रुपये और ट्रॉफी की उप विजेता टीम को 1,11,111 रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी. साथ ही 'मैन ऑफ द सीरीज' खिलाड़ी को हीरो मोटरसाइकिल दी जाएगी, इसके साथ ही प्रतियोगिता में बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट विकेट कीपर को 5100 रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी. प्रतियोगिता में ग्रुप मैच 10-10 ओवर और सेमीफाइनल व फाइनल में 12-12 ओवर के मैच होंगे.

यह भी पढ़ें- पुरानी रंजिश में बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती

कार्यक्रम के शुभारंभ में वन मंत्री बिश्नोई ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. खेल खेलने से खिलाड़ी शारीरिक व मानसिक रूप से मजबुत होता है. जिससे आगे की घर ग्रस्थ की जिंदगी में परेशानी से हार नहीं मानता है. इस कार्यक्रम में राव मोहन सिंह, चितलवाना प्रधान प्रतिनिधि हिन्दू सिंह, चितलवाना सेवा संस्थान के अध्यक्ष जगदीश गोदारा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

12 नवम्बर को समापन में आएंगे वैभव गहलोत

जिले के चितलवाना में होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता का 12 नवंबर को समापन होगा. समापन समारोह में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) खेल मंत्री अशोक चांदना, वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई, कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत सहित स्थानीय नेता भी भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details