जालोर.कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन के दौरान कर्मभूमि में फंसने वाले हजारों की तादाद में प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल ट्रेनों के जरिए मारवाड़ लाया जा रहा है. उसी के तहत शनिवार को दक्षिण भारत के मैंगलोर से राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी जालोर पहुंची. जिसमें जालोर जिले सहित सिरोही, पाली, बाड़मेर और आस-पास के जिलों के 550 प्रवासी श्रमिक जालोर रेलवे स्टेशन पर उतरे. जबकि शेष को लेकर स्पेशल ट्रेन जोधपुर के लिए रवाना हुई.
मारवाड़ की धरती पर पैर रखते ही प्रवासियों के चेहरे पर घर पहुंचने की खुशी और प्रसन्नता नजर आई. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार जिला परिषद के सीईओ अशोक कुमार और उपखंड अधिकारी और इन्सीडेन्ट कमांडर चंपालाल जीनगर के मार्गदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग और एडवाइजरी का पालन करते हुए रेलवे स्टेशन से रोडवेज की बसों से शाह पुंजाजी गेनाजी स्टेडियम ले जाया गया.
स्टेडियम में सभी प्रवासी श्रमिकों को सोडियम हाइड्रोक्लोरोक्वीन स्प्रे से सैनिटाइज करने के बाद उनकी स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण कर विभिन्न काउंटरों में पहुंचे श्रमिकों का पंजीयन करने के बाद जिला प्रशासन की ओर से अल्पाहार, भोजन और पानी की बोतलें देकर विभिन्न रोडवेज बसों के माध्यम से गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया.