राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अस्थियों को लेकर जालोर से हरिद्वार के लिए आज दूसरी मोक्ष कलश स्पेशल बस हुई रवाना

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की रोडवेज बस मंगलवार को जिला मुख्यालय से हरिद्वार के लिए रवाना हुई है. यह बस राज्य सरकार की ओर से स्पेशल चलाई जा रही है. इस बस में 17 यात्री जालोर से रवाना हुए हैं, जबकि सिरोही से 6 और पाली से 20 यात्री सवार होंगे. यह बस बुधवार सुबह हरिद्वार पहुंचेगी.

Bone immersion in Haridwar, Moksha Kalash bus leaves for Haridwar
जालोर से दूसरी मोक्ष कलश स्पेशल बस रवाना

By

Published : Jun 16, 2020, 8:14 PM IST

जालोर.लाॅकडाउन के दौरान अस्थि विसर्जन से वंचित रहे परिवारों को गंगा में अस्थि विसर्जित करने के लिए सरकार की ओर से मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा शुरू की गई है. जिसके तहत मंगलवार को जालोर बस स्टैंड से हरिद्वार के लिए दूसरी बस रवाना की गई.

जालोर से दूसरी मोक्ष कलश स्पेशल बस रवाना

इस बस को जालोर डिपो के मुख्य प्रबंधक अशोक सांखला और पीआरओ मुकुल मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जालोर डिपो के वित्त प्रबंधक ओम प्रकाश लीलावत ने बताया कि जालोर से यह बस 9 मोक्ष कलश के साथ 17 परिजनों को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हुई है. जिसके बाद सिरोही से 6 और पाली से 20 यात्रियों को लेकर यह बस बुधवार सुबह 7 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.

दिनभर हरिद्वार में अस्थियों को विसर्जित करने की प्रक्रिया के बाद बुधवार शाम को ही बस वापस रवाना होगी. उन्होंने बताया कि इस बस में दो वाहन चालक विनोद कुमार, भगवान सहाय और परिचालक रामकिशोर को लगाया गया है. इस दौरान प्रभारी खेत सिंह राठौड़,और सीबीएस प्रभारी हितेंद्र सिंह मौजूद थे.

पढ़ें-रंगकर्मियों को थिएटर खुलने का इंतजार, ऑडिटोरियम पड़े वीरान

सैनिटाइजेशन के बाद बस रवाना

जालोर बस स्टैंड से बस को रवाना करने से पहले पूरी तरह से बस को सैनिटाइज किया गया. साथ ही बस में बैठे यात्रियों को भी सैनिटाइज किया गया. जिसके बाद सोशल डिस्टेंस के साथ उन्हें बस में बैठा कर रवाना किया गया.

अस्थियों को ले जाने के लिए शुरू की स्पेशल बस

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि में हुई लोगों की मौत के बाद उनकी अस्थियां विसर्जन के लिए इंतजार कर रही थी. जिसके लिए यह स्पेशल बस सेवा चलाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details