भीनमाल (जालोर).राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि में परिवहन करने वाले लोगों के लिए परिवहन करने का पास आवश्यक किया गया है. पास की व्यवस्था ऑनलाइन की गई है, लेकिन कई बार मेडिकल इमरजेंसी में ऑफलाइन पास जारी करके के अधिकार भी दिए हुए थे.
जिसमें एक आईएएस अधिकारी ने मेडिकल इमरजेंसी होने के बावजूद एक तरफा पास ही जारी किया. साथ में पास पर उल्लेख किया कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान आप वापस जिले में नहीं आ सकते हो.
इसके बाद कैंसर पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत सीधे सीएम अशोक गहलोत से कर दी. इसपर सीएमओ ने नाराजगी जाहिर करते दोनों साइड का नया पास जारी करने के आदेश दिए. जिसके बाद भीनमाल एसडीएम ने आनन फानन में नवीन पास बनाकर व्हाट्सएप पर पीडित को भेजा है.
पढ़ें-PM करते हैं सीएम की तारीफ, लेकिन पूनिया और कटारिया केवल विरोध: बीडी कल्ला
जानकारी अनुसार कैंसर पीड़ित का 3 माह से अहमदाबाद में इलाज चल रहा है, परिजनों ने मेडिकल दस्तावेज पेश कर चेकअप और कीमोथेरेपी के लिए अहमदाबाद जाने का पास भीनमाल के उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा से मांगा. उन्होंने अहमदाबाद जाने का एक तरफा पास जारी किया.
उसे भीनमाल से अहमदाबाद 500 किमी दूर जाने के लिए सवेरे 5 बजे से 2 बजे तक के समय की अनुमति दी गई. अधिकारी ने कीमोथेरेपी के लिए जाने का पास मांगने पर एक तरफा पास जारी किया और उसमें लिखा कि यदि लॉकडाउन के दौरान लौटकर जिले में आए तो धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.