राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: अनियमितता मिलने पर राशन डीलर के दुकान को किया निलंबित, दी चेतावनी - Ration shop suspended in Jalore

जालोर में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली में अनियमितता मिलने पर जिला रसद अधिकारी ने दुकानदार मैसर्स बाबू खां की दुकान को निलंबित कर दिया. वहीं रसद अधिकारी ने अन्य दुकानदारों को भी चेतावनी दी है.

Ration shop suspended in Jalore, जालोर में राशन दुकान निलंबित
राशन दुकान निलंबित

By

Published : Apr 19, 2020, 8:09 PM IST

जालोर.कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने राशन डीलरों को घर घर खाद्य सामग्री पहुंचाने का आदेश दे रखा है, लेकिन कुछ डीलर इस आदेश की अवहेलना कर रहे है. जिसके चलते रविवार को जिला रसद अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए एक राशन डीलर की दुकान को निलंबित कर दिया है.

ये पढ़ें:कोरोना का कहरः जिले के बाहर से आने वाले 73 प्रवासियों को किया क्वॉरेंटाइन

जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने जालोर तहसील के ग्राम निम्बलाना के उचित मूल्य के दुकानदार मैसर्स बाबू खां का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें गेहूं वितरण में अनियमितता मिलने सहित अन्य प्रकार की कमियों पाये जाने के कारण निलम्बित कर दिया है.

ये पढ़ें:कोरोना वॉरियर्स...ये जज्बे की जंग है, 'बजरंग' की राह में चुनौतियों का मोल नहीं

नियमों की पालना नहीं करने पर दी चेतावनी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राशन सामग्री घर घर पहुंचाने और ओटीपी से राशन सामग्री वितरित करने का आदेश है, लेकिन कुछ डीलर फर्जीवाड़ा कर रहे है. जिसके चलते जिला रसद अधिकारी ने चेतावनी दी है कि नियमों का उलंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details