भीनमाल (जालोर).कोरोना से लड़ने के लिए अपने अपने स्तर पर सभी लोग सहायता करने में लगे हुए हैं. अब ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्साकर्मी, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिसकर्मियों हेतु किट और अस्पताल में जरूरी मशीन हेतु राशि भेट करने और व्यवस्था करने मे लोग आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को पूर्व उप मुख्य सचेतक और रोटरी मैनेजमेंट कमेटी संस्था के अध्यक्ष रतन देवासी ने सदस्यों के साथ इस काम के लिए 10 लाख की राशि भेंट की.
देवासी ने बताया कि इस काम के लिए 5 लाख की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में, 3 लाख की राशि जिला सहायता कोष, जालोर में और 2 लाख की राशि जिला सहायता कोष, सिरोही में दी है. चेक और पत्र आईएएस अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी को दिया है. साथ ही जालोर कलेक्टर को भिजवाया गया.