राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा पुलिस ने की अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई

जालोर के रानीवाड़ा में पुलिस ने गश्त के दौरान थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो जगहों पर कार्रवाई की है. जिसमें अवैध हथकढ़ी शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jalore news, rajasthan news
रानीवाड़ा पुलिस ने की दो जगहों पर कार्रवाई

By

Published : Jan 19, 2021, 10:50 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जिले में रानीवाड़ा पुलिस ने गश्त के दौरान थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथकढ़ी शराब बरामद की है. इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सांचौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथसिंह और रानीवाड़ा वृताधिकारी रतनलाल मेघवाल के सुपरविजन में टीमें गठित की गई.

रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी पदमाराम ने बताया कि एएसआई अल्ताफ हुसैन की टीम ने गश्त के दौरान जाखड़ी सरहद में नदी के पास जाखड़ी निवासी धारसीराम के कब्जे से एक प्लास्टिक के जरीकन में पांच लीटर अवैध हथकढ़ी देशी शराब बरामद की गई.

पढ़ें:जोधपुर में एक और हनी ट्रैप...शराब पिलाकर लिए आपत्तिजनक फोटो, फिर मांगे 20 लाख रुपये

वहीं, हेड कांस्टेबल बगदाराम की टीम ने गश्त के दौरान कस्बे के नट कॉलोनी में जाखड़ी निवासी मनोहर के कब्जे से एक प्लास्टिक के जरीकन में चार लीटर अवैध हथकढ़ी देशी शराब बरामद की है. पुलिस ने दोनों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है. उक्त कार्रवाई में एएसआई अल्ताफ हुसैन के साथ कांस्टेबल सुखराम और पप्पुराम, हेड कांस्टेबल बगदाराम के साथ कांस्टेबल शंकरलाल और सुभाष कुमार शामिल रहे.

रानीवाड़ा विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने राजसमंद में ली भाजपाइयों की बैठक..

राजसमंद विधानसभा सीट पर आगामी दिनों में होने वाले उप चुनाव को लेकर रानीवाड़ा विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल ने राजसमंद में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान रानीवाड़ा विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवल ने बैठक में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.‌ बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने विधायक नारायण सिंह देवल को राजसमंद सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर प्रभारी की जिम्मेदारी दी हुई है.

रानीवाड़ा में अज्ञात चोरों ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया

जालोर के रानीवाड़ा तहसील के कागमाला गांव में स्थित संभवनाथ जैन मंदिर में देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने मंदिर में भगवान की मूर्ति पर लगे सोने-चांदी के आभूषण सहित परिसर में रखे तीन दान पत्रों के ताले तोड़कर उसमें रखी नकदी चोरी कर ली. चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए.

यह भी पढ़ें:अजमेर : अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़...6 चौपहिया, 11 दुपहिया वाहन सहित दो गिरफ्तार

बता दें कि अलावा चोरों ने मध्य रात्रि को मंदिर के पिछले दरवाजे से मंदिर में प्रवेश किया. सुबह जब पुजारी रमेश रावल मंदिर का मुख्य द्वार खोलकर अंदर गया तो मंदिर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. भंडारे के ताले टूटे हुए थे और मंदिर में स्थित भगवान की मूर्तियों पर लगे आभूषण भी गायब थे. घटना की जानकारी मिलते ही रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, जसवंतपुरा पुलिस थानाधिकारी मनीष सोनी, सुंधामाता चौकी प्रभारी मोहनलाल बिश्नोई ने मौकास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details