राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा पुलिस ने अवैध बजरी से भरे डंपर को किया जब्त

रानीवाड़ा पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात को अवैध बजरी से भरे एक डंपर को जब्त किया है. रानीवाड़ा पुलिस ने रात को गश्त के दौरान बजरी से भरा डंपर पकड़ा.

etv bharat hindi news
डंपर को किया जब्त

By

Published : Jul 18, 2020, 10:07 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात को अवैध बजरी से भरे एक डंपर को जब्त किया है. रानीवाड़ा पुलिस थाने के एएसआई जाकाराम ने बताया कि उच्चतम न्यायालय की रोक के बावजूद अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार चलाए चलाये जा रहे अभियान के तहत रानीवाड़ा पुलिस ने रात को गश्त के दौरान बजरी से भरा डंपर पकड़ा.

पढ़ेंःनागौर में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 डंपर जब्त...15 लाख का लगाया जुर्माना

बता दें कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में चालक खानपुर निवासी जमालखान कसुखान मोयला से पूछताछ करने पर चालक ने उक्त बजरी गुजरात से भरकर रानीवाड़ा ले जाना बताया. जबकि लीज धारक द्वारा दी गयी रवानगी पर्ची में अंकित समय सीमा समाप्त होने के बावजूद भी बजरी का परिवहन करते पाया गया. जिसको लेकर रानीवाड़ा पुलिस ने बजरी सहित ट्रक को डिटेन किया. वहीं उक्त कार्रवाई की सूचना खनिज विभाग जालोर को दी गई है. खनिज विभाग द्वारा जांच की जा रही है.

पुलिस ने 3 बजरी माफियाओं को किया गिरफ्तार

धौलपुर में गुरुवार को पुलिस ने बजरी माफियाओं की धरपकड़ के लिए अभियान के तहत 3 बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही घेराबंदी कर माफियाओं की बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details