रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए रानीवाड़ा कस्बे में प्रशासन की ओर से जन जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान 'कोरोना को हराना है, रानीवाड़ा को बचाना है' सहित कोरोना संक्रमण के बचाव के कई संदेश लिखे पोस्टर, बैनर और तख्तियां लेकर लोगों ने रैली में भाग लिया. यह रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रवाना हुई. जिसमें पुलिसकर्मी, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी सहित रानीवाड़ा के युवाओं ने सोशल डिस्टेसिंग और एडवाइजरी की पालना करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया. जिसमें लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और समय-समय पर हाथ धोने जैसी जानकारियां दी गईं.