राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमाल: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 40 वाहनों के काटे चालान

जालोर के भीनमाल में लॉकडाउन को लेकर लापरवाह लोगों पर पुलिस और प्रशासन की ओर से सख्त रवैया अपनाया जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस की ओर से 40 वाहनों के चालान काटे वह 15 वाहनों को सीज किया गया है.

जालोर न्यूज, jalore news
भीनमाल : लॉडाउन को लेकर 40 वाहनों के काटे चालान

By

Published : Apr 14, 2020, 8:23 PM IST

भीनमाल (जालोर). लॉकडाउन को लेकर लोगों के लापरवाह रवैए के चलते पुलिस की ओर से 40 वाहनों के चालान काटे और 15 वाहनों को सीज किया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस और प्रशासन की ओर से बार-बार लोगों को बाहर नहीं निकलने की हिदायत देने के बाद भी लापरवाह तरीका अपनाने पर पुलिस ने सख्त तरीका अपनाया.

भीनमाल : लॉडाउन को लेकर 40 वाहनों के काटे चालान

भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक लाभूराम चौधरी के निर्देशन मे थाना अधिकारी देवेन्द्रसिंह कछवाहा, पुलिस निरीक्षक बलवन्ताराम, एसआई शेराराम और मूलसिंह, यातायात प्रभारी करनाराम चौधरी और चौकी प्रभारी भरतसिंह के नेतृत्व में शहर के विभिन्न प्रवेश मार्गों और सार्वजनिक स्थानों पर अकारण व बिना मास्क पहनकर घूमते वाहन चालकों के चालान और वाहन सीज करने की कार्रवाई की गई.

जिले को ग्रीन जॉन में बनाये रखने का है लक्ष्य

जालोर जिला अभी तक ग्रीन जोन के अंतर्गत है. जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया हैं. जिस को बरकरार रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से भरपूर कोशिश की जा रही है. इसी को लेकर पुलिस की ओर से लापरवाह पूर्ण रवैया अपनाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. जिसको लेकर पुलिस की ओर से 20 वाहनों के चालान व 15 वाहनों को जब्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details