राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पर्यावरण संरक्षण के लिए राजकीय कार्यालयों में किया पौधारोपण - उपतहसीलदार लालाराम मीणा

जालोर के आहोर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजकीय महिला महाविद्यालय में पौधा रोपण किया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. साथ ही कार्मिकों की ओर से इन पौधों के लिए उचित रख रखाव के लिए व्यवस्था की गई.

राजस्थान न्यूज, jalore news
राजकीय कार्यालयों में किया पौधारोपण

By

Published : Aug 16, 2020, 10:29 PM IST

आहोर (जालोर).जिले केराजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पौधा रोपण किया गया. ये कार्यक्रम छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में उपाध्यक्ष देसु देवासी, सयुक्त सचिव निकिता परिहार और छात्राओं की ओर से विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.

राजकीय कार्यालयों में किया पौधारोपण

वहीं, उपखंड क्षेत्र के उपतहसील कार्यालय भाद्राजून में पर्यावरण संरक्षण के लिए उपतहसीलदार लालाराम मीणा समेत कार्यालय के कार्मिकों की ओर से उपतहसील परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर उनके उचित रख रखाव के लिए व्यवस्था की गई.

इस दौरान नायब तहसीलदार लालाराम मीणा ने बताया कि पौधारोपण गांव में हरियाली होगी और परिसर का सौन्द्रर्यकरण भी होगा. साथ ही वृक्ष धरती का श्रृंगार हैं. इस मौके पर नायबतहसीलदार लालाराम मीणा समेत समाजसेवी मौजूद थे.

इसी तरह राजकिय बालिका उप्रावि भाद्राजून में प्रधानाध्यापिका जोन फ्रासिंस समेत शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया. इस दौरान जोन फ्रांसिंस ने कहा कि आज कि भौगोलिक स्थिति और ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए अधिकाधिक पौधारोपण करना और उसका संरक्षण और संवर्धन करना अतिआवश्यक हैं. इस मौके पर मनीष कुमार, कृष्णा कंवर समेत शिक्षक उपस्थित थे.

पढ़ें-भीनमाल: व्यापारी से 1.50 लाख की लूट का खुलासा, लुटेरों तक ऐसे पहुंची पुलिस

ग्राम पंचायत निम्बला में स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पौधारोपण किया. पौधारोपण के दौरान स्थानीय युवाओं ने पौधों की सुरक्षा और सार संभाल करने का संकल्प लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details