राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: गुजरात से आए पैंथर का ग्रामीणों पर हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

जालोर जिले के सांचौर में गुजरात की तरफ से भागकर एक पैंथर आ गया है. पैंथर ने कुछ ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. पैंथर के रेस्क्यू के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

panther attacked in jalore,  panther
पैंथर ने ग्रामीणों पर किया हमला

By

Published : Aug 27, 2020, 10:41 PM IST

सांचौर (जालोर).जिले में गुजरात सीमा से सटे दांतिया गांव में एक पैंथर घुस गया. पैंथर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिसमें 3, 4 लोगों को चोटें आई हैं. क्षेत्र में पैंथर आने की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग की टीम पैंथर को पकड़ने में जुट गई है.

रेस्क्यू ऑपरेशन पर वन मंत्री सुखराम बिश्नोई नजर बनाए हुए हैं

जानकारी के मुताबिक गुजरात क्षेत्र से भागकर एक पैंथर राजस्थान की सीमा में घुस गया. पैंथर को ढूंढते हुए गुजरात वन विभाग की टीम भी आ रही थी. पगडंडी पर टीम को पैंथर के पैरों के निशान मिले जहां पैंथर के होने की संभावना थी. पैंथर आने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. लोगों की भीड़ को देखकर गुस्साए पैंथर ने अचानक झाड़ियों से निकल कर ग्रामीणों पर हमला कर दिया. दांतिया निवासी जगदीश विश्नोई और गणपत सिंह इस हमले में जख्मी हो गए.

पढ़ें:धौलपुर: गांव में घुसा जरख, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

लोगों के शोर मचाने पर पैंथर भाग गया. पैंथर के हमले में जख्मी लोगों का प्राथमिक उपचार चल रहा है. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है. वहीं, किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है. क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीराम विश्नोई ने बताया कि सांचौर क्षेत्र में गुजरात से भटका हुआ एक पैंथर आने की जानकारी मिली है. लोगों की भीड़ को देखकर उसने हमला करने का प्रयास किया. हालांकि ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. पैंथर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सरवाना, भोला की कुटी क्षेत्र में पैंथर के पैरों के निशान मिले हैं. एक रेस्क्यू टीम जोधपुर से भी रवाना हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन पर वन मंत्री सुखराम बिश्नोई नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details