जालोर.जिले के रानीवाड़ा उपखंड से रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. जिसके बाद जिले में कुल 9 लोग संक्रमित पाए गए है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को रानीवाड़ा निवासी व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है.
बता दें कि, कोरोना संक्रमितों में 2 व्यक्ति वीराणा, 1 रायथल, 2 रानीवाड़ा, 2 कलापुरा और 1 कारलू का निवासी है. वहीं नियुक्ति हेतु आई एक युवती सीकर जिले से है. सीकर निवासी युवती के कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव आने पर उसी दिन सीकर सीएमएचओ को सूचित कर दिया गया था. सूचना के पश्चात सीकर प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने युवती के गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई थी.
ये पढें:जालोर: गांवों में कोरोना केस मिलने से पुलिस-प्रशासन सख्त, 91 गिरफ्तार, 74 वाहनों काटे चालान
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जीएस देवल ने बताया कि अब तक की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को रानीवाड़ा निवासी पाॅजिटिव आया है. यह व्यक्ति पूर्व में रानीवाड़ा निवासी कोरोना संक्रमित के संपर्क में था. अब तक पाये गये समस्त पाॅजिटिव व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री जो प्राप्त हुई है, उन सभी पाॅजिटिव व्यक्तियों की अन्य राज्य या जिले से जालोर जिले की सीमा में प्रवेश करने की सूचना प्राप्त हुई है. इस संबंध में चिकित्साकर्मियों की ओर से संक्रमित व्यक्तियों के परिवारजनों और संपर्क में आने वाले समस्त लोगों को क्वॉरेंटाइन कर सैंपल लिए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान क्षेत्र कंटेनमेंट जोन का अनुसरण करते हुए पुन गहन स्क्रीनिंग शुरू कर दी है.