राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा में मिला एक और कोरोना पाॅजिटिव, कुल मरीज हुए 9 - राजस्थान में कोरोना पॉ़जिटिव

जालोर के रानीवाड़ा में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है, जिसके बाद जिले में 9 पॉजिटिव मामले हो गए है. जिसमें से 8 प्रवासी है, जबकि एक युवती सीकर जिले से एएनएम की ज्वाइनिंग करने के लिए आई थी. ऐसे में जिला प्रशासन ने प्रवासियों पर खास निगरानी रखनी शुरू कर दी है.

new corona case in jalore, jalore corona news, जालोर कोरोना अपडेट
रानीवाड़ा में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 10, 2020, 8:12 PM IST

जालोर.जिले के रानीवाड़ा उपखंड से रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. जिसके बाद जिले में कुल 9 लोग संक्रमित पाए गए है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को रानीवाड़ा निवासी व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है.

बता दें कि, कोरोना संक्रमितों में 2 व्यक्ति वीराणा, 1 रायथल, 2 रानीवाड़ा, 2 कलापुरा और 1 कारलू का निवासी है. वहीं नियुक्ति हेतु आई एक युवती सीकर जिले से है. सीकर निवासी युवती के कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव आने पर उसी दिन सीकर सीएमएचओ को सूचित कर दिया गया था. सूचना के पश्चात सीकर प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने युवती के गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई थी.

ये पढें:जालोर: गांवों में कोरोना केस मिलने से पुलिस-प्रशासन सख्त, 91 गिरफ्तार, 74 वाहनों काटे चालान

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जीएस देवल ने बताया कि अब तक की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को रानीवाड़ा निवासी पाॅजिटिव आया है. यह व्यक्ति पूर्व में रानीवाड़ा निवासी कोरोना संक्रमित के संपर्क में था. अब तक पाये गये समस्त पाॅजिटिव व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री जो प्राप्त हुई है, उन सभी पाॅजिटिव व्यक्तियों की अन्य राज्य या जिले से जालोर जिले की सीमा में प्रवेश करने की सूचना प्राप्त हुई है. इस संबंध में चिकित्साकर्मियों की ओर से संक्रमित व्यक्तियों के परिवारजनों और संपर्क में आने वाले समस्त लोगों को क्वॉरेंटाइन कर सैंपल लिए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान क्षेत्र कंटेनमेंट जोन का अनुसरण करते हुए पुन गहन स्क्रीनिंग शुरू कर दी है.

अब तक लिये 1183 सैंपल

जिले में अब तक कुल 1183 लिए गये सैंपल में से 903 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं. 271 सैंपल प्रक्रियाधीन है और 9 पाॅजिटिव है. कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों के सैंपल संग्रहण कर जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं.

ये पढें:जावोर: जिला कलेक्टर ने ली रानीवाड़ा उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डाॅ. देवल ने बताया कि जिले की सीमा में प्रवेश कर चुके संदेहास्पद व्यक्तियों को घर और अधिकृत सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. अब तक 899 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया था. इनमें से 493 व्यक्तियों के क्वॉरेंटाइन दिवस पूर्ण होने और सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि, वर्तमान में 406 व्यक्तियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर चिकित्सकीय देखभाल में रखा गया है. सर्वे टीमों की ओर से होम क्वॉरेंटाइन किये गये सभी व्यक्तियों की प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच की जा रही है. सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details