राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल में 1 और रामसीन में 4 कोरोना मरीज मिले, सभी प्रवासी

जालोर में शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में 5 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसमें भीनमाल में 1 और रामसीन में 4 नए कोरोना केस मिले हैं. शनिवार को सामने आए 5 मरीज प्रवासी हैं. मेडिकल टीम कोरोना पॉजिटव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच कर रही हैं.

Bhinmal Jalore News, जालोर में कोविड-19
जालोर में मिले 5 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jun 20, 2020, 6:17 PM IST

भीनमाल (जालोर). जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में 5 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसमें भीनमाल में 1 और रामसीन में 4 नए कोरोना केस मिले हैं. शनिवार को सामने आए पांचों मरीज प्रवासी हैं और कुछ दिन पहले ही जिले में पहुंचे थे. इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 219 पर पहुंच गया है.

वहीं, भीनमाल और रामसीन में कंटेनमेंट जोन बनाकर क्षेत्र कर सील कर दिया गया है. पुलिस-प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जाने एरिया के लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही है. साथ ही लगातार प्रशासन की ओर से हाइड्रोक्लोरिक का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा मेडिकल टीम की ओर से भी लगातार कोरोना पॉजिटव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है.

भीनमाल में 14 साल की बालिका मिली कोरोना पॉजिटिव

भीनमाल में 14 साल की बालिका कोरोना पॉजिटिव मिली है. लेकिन, उसके परिवार वालों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उसे कुछ दिन पहले एक निजी बस के जरिए मुंबई से लाया था. वहीं, प्रशासन और मेडिकल टीम की ओर से बच्ची के संपर्क में आने वालों की जांच करवाई जा रही है.

पढ़ें:SMS अस्पताल ने रचा इतिहास, प्लाज्मा थेरेपी से Corona मरीजों को ठीक करने वाला देश का दूसरा हॉस्पिटल

जिले में अब तक ज्यादातर प्रवासी ही मिले कोरोना पॉजिटिव

जिले में अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 99 फीसदी प्रवासी ही हैं. नए मिले 5 प्रवासी भी कुछ दिन पहले ही जिले में पहुंचे थे. रामसीन में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव कुछ दिन पहले दिल्ली से आए थे. वहीं, भीनमाल में कोरोना पॉजिटिव मिली 14 साल की बालिका भी कुछ दिन पहले ही मुंबई से आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details