जालोर. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन होने के बावजूद कई जिलों में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस बढ़ रहे है, लेकिन जालोर में अभी तक एक भी पॉजिटिव मामला नहीं है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना से एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है. विभाग की ओर से अब तक कुल 57 सैंपल लिए गए. इनमें सभी 57 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मंगलवार को 18 सैम्पल जांच के लिए भिजवाये गये हैं. जिनकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी.
3 लाख 87 हजार 315 लोगों की हुई स्क्रीनिंग-
सीएमएचओ डाॅ देवल ने बताया कि चिकित्साकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है. चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को 516 टीमों द्वारा सर्वे किया गया. जिले में अब तक 1 लाख 45 हजार 29 घरों के 3 लाख 87 हजार 315 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. वहीं विदेशों और कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले प्रवासियों को 28 दिन तक घर में ही रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है.
पढ़ेंःCorona: सोशल डिस्टेंसिंग में फेल जयपुर रसद विभाग, गेहूं लेने के लिए उचित मूल्य की दुकानों पर
गर्भवती महिलाओं का खास ख्याल रखने के निर्देश-
समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में गर्भवती महिलाओं की ट्रेकिंग कर प्रसव की संभावित तारीख (डिलीवरी डेट) की जानकारी जुटाई जाए और तय तारीख पर प्रसव के लिए समुचित व्यवस्था की जाए. आईसोलेशन, क्वारंटाइन अथवा ट्रांजिट शिविरों में रह रही ऐसी महिलाओं की विशेष देखभाल की जाए. वर्तमान माहौल में सभी गर्भवती महिलाओं के प्रति जिम्मेदारी में कोई कोताही ना बरतें.