जालोर.दिसंबर और जनवरी महीने में पंचायती राज के चुनाव संपन्न हुए थे, जिसमें जालोर पंचायत समिति के क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में भी चुनाव करवाए गए थे. इसी पंचायत समिति के सांथू ग्राम पंचायत में एक प्रत्याशी मांगीलाल देवासी ने भी कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत करके चुनाव लड़ा और सरपंच चुनाव भी जीत गया. ऐसे में अब सरपंच को अयोग्य घोषित करने के लिए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से लेकर चुनाव आयोग तक को शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव लड़ने के लिए बनाए गए पंचायती राज एक्ट 1994 की धारा 19 के तहत सन 1995 के बाद में दो से ज्यादा संतान वाला व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता है. लेकिन सांथू के सरपंच मांगीलाल देवासी ने नियमों को धत्ता बताते हुए साल 1995 के बाद की चार संतान होने के बावजूद कूटरचित दस्तावेजों के जरिए नामांकन करके चुनाव लड़ा और चुनाव जीत लिया.