रानीवाड़ा (जालोर).कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश और प्रदेश में 17 मई तक लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान लोगों को सिर्फ जरूरी चीजों के लिए ही बाहर जाने दिया जा रहा है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं. जो बिना किसी काम के बाहर निकल रहे हैं और लॉकडाउन को तोड़ रहे हैं. ऐसे लोगों को रानीवाड़ा तहसील के मालवाड़ा ग्राम के फतापुरा गांव के ग्रामीणों से सीखने की जरूरत है.
दरअसल, गांव में बाहरी लोग न आए, इसके लिए ग्रामीण खुद ही बेरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले लोगों की दिन-रात चेकिंग कर रहे हैं. गांव के ही दस व्यक्तियों की टीम बारी-बारी से एंट्री गेट पर रात-दिन पहरा दे रही है. ग्रामीणों को डर है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति आया, तो परेशानी बढ़ जाएगी. शुक्रवार की रात को ईटीवी भारत की टीम फतापुरा गांव पहुंची. जहां ग्रामीण लाठी डंडा लेकर गांव में पहरेदारी करते हुए टीम नजर आई.
यह भी पढ़ें-प्रशासन से नहीं मिली मदद तो साइकिल से ही निकल पड़े मंजिल के लिए
ग्रामीणों ने गांव के एंट्री प्वाइंट पर लकड़ियों से बेरिकेडिंग की है. बेरिकेडिंग के ऊपर एक बैनर भी लगाया है. जिसमें लिखा है कि 'गांव में बाहरी व्यक्ति का आना मना है'. कभी अगर कोई बाहरी व्यक्ति आने की कोशिश करता भी है, तो उससे पूरी पूछताछ की जाती है. एक रजिस्टर में उसका पता, मोबाइल नंबर और उसके आने का समय नोट होता है. जिसको हर दिन नजदीकी पुलिस चौकी में दे दिया जाता है.