भीनमाल(जालोर).वैश्विक महामारी के तहत हुए मॉडिफाइड लॉकडाउन के बीच की माघ चौक स्थित बाजार में पालिका टीम के साथ हाथापाई और कुल्हाड़ी से वार करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार पालिका टीम प्रशासन के निर्देशों की पालना ना करने वाले दुकानदारों के सामान सड़क पर से हटा रही थी. उस वक्त वहां के एक दुकानदार और उसके बेटे ने टीम पर हमला कर दिया.
पालिकाकर्मी पर कुल्हाड़ी से हमला, बाप-बेटा गिरफ्तार वहीं मामले के सुचना मिलते ही तहसीलदार कालूराम कुमार, पालिका ईओ प्रताप सिंह भाटी मौके पर पहुंचे. तहसीलदार ने लॉकडाउन की पालना नहीं करने पर दुकान को सील कर दुकानदार और उसके पुत्र को गिरफ्तार करवाया. इसके बाद पालिका की ओर से पुलिस थाने में पालिका ईओ ने दुकान मालिक और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
ये पढ़ें- जालोर:क्वारेंटाइन सेंटर में रहनेवाले प्रवासियों लगाया ने 12 घंटे तक खाना नहीं देने का आरोप
घटना को लेकर पालिका कार्मिक ने बताया कि माघ चौक स्थित दुकान के बाहर सामान रखा हुआ था. ऐसे में जब दुकान के आगे रखे सामान को हटाने के लिए दुकानदार भंवरलाल को हिदायत दी पर दुकानदार और उसके बेटे यश अग्रवाल ने पालिका टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया. साथ ही हाथापाई कर कुल्हाड़ी से वार करने पर उतारू हो गए.
इसी के साथ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रताप सिंह भाटी ने बताया कि पालिका कार्मिक ने मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने और दुकान के बाहर रखे सामान को हटाने के लिए हिदायत दी थी. ऐसे में दुकानदार भंवरलाल पुत्र यश अग्रवाल के खिलाफ पालिका कार्मिकों के साथ अभद्र व्यवहार, कुल्हाड़ी से वार करने और हाथापाई करने पर पालिका ने मुकदमा दर्ज करवाया है.