जालोर.जिले के चितलवाना क्षेत्र के बेड़िया गांव में अवैध तौर पर संचालित मेडिकल संचालकों की ओर से खुले में फेंके गए बायो वेस्ट को खाने से दो दर्जन से ज्यादा गायों के मरने का मामला सामने आया था. जिसके बाद अब गायों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन इस मामले पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है.
जानकारी के अनुसार बेड़िया गांव में मेडिकल स्टोर संचालकों की ओर से बायो वेस्ट को खुले में फेंका जा रहा है. ऐसे में खुले में पड़े बायोवेस्ट से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. वहीं, बायोवेस्ट खाने से गायों की मौत हो रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि बेड़िया में पिछले दो माह से लगातार गायों के मरने का सिलसिला चल रहा है. इसको लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.